facebookmetapixel
मध्य प्रदेश में ग्रामीण विकास को लगेंगे पंख: नाबार्ड ने FY27 के लिए ₹3.75 लाख करोड़ के ऋण का दिया लक्ष्यNSE IPO को सेबी की हरी झंडी, मिला NoC; अप्रैल-मई में DRHP दाखिल होने की उम्मीददिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: दोबारा शादी के बाद भी नहीं रुकेगी सरकारी कर्मचारी के विधवा की पेंशन10 साल में SIP निवेश 7 गुना उछला, घरेलू बचत का रुख बैंक जमा से म्युचुअल फंड की ओरट्रंप का बड़ा दांव: केविन वॉर्श बनेंगे नए फेड चेयरमैन, जेरोम पॉवेल की जगह संभालेंगे अमेरिकी अर्थव्यवस्थासुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकारGold–Silver Price Crash: क्या 1980 जैसा होगा चांदी का हाल? 1 दिन में भाव ₹88,000 लुढ़के; निवेशक आगे खरीदें या बेचेंBajaj Auto Q3 Results: मुनाफा 10% उछलकर ₹2,749 करोड़ के पार, कमाई में भी जबरदस्त इजाफाUPI से गलत अकाउंट में भेज दिए पैसे? घबराएं नहीं, इन तरीकों से वापस मिल सकती है रकम!Budget 2026: राजकोषीय घाटे से आगे बढ़कर कर्ज पर नजर, डेट-टू-जीडीपी रेश्यो बनेगा नया पैमाना

ITR फाइल करने के महीनों बाद भी नहीं आया रिफंड, कहां रुका है पैसा? आ गया I-T विभाग का जवाब

ITR प्रोसेसिंग में देरी से परेशान टैक्सपेयर्स को विभाग ने दी सफाई, बताया कब तक मिलेगा रिफंड

Last Updated- December 04, 2025 | 12:26 PM IST
ITR Filing 2025

हाल के दिनों में कई टैक्सपेयर्स यह शिकायत कर रहे हैं कि उन्होंने महीनों पहले अपना ITR दाखिल कर दिया था, लेकिन उनका रिटर्न अब तक प्रोसेस नहीं हुआ है। कई लोगों का कहना है कि ‘पेंडिंग फॉर प्रोसेसिंग’ का स्टेटस लंबे समय से दिख रहा है और रिफंड भी नहीं मिला है। इसी तरह की एक शिकायत हाल ही में एक टैक्सपेयर ने आयकर विभाग की वेबसाइट पर दर्ज की, जिसके बाद विभाग की ओर से आधिकारिक जवाब आया है।

ITR

टैक्सपेयर की शिकायत: समय पर ITR फाइल किया, फिर भी अभी तक प्रोसेस नहीं हुआ

टैक्सपेयर ने शिकायत में बताया कि उन्होंने 15 जुलाई 2025 को एसेसमेंट ईयर 2025–26 के लिए ITR-3 भरा था और उसी दिन e-verification भी पूरा कर दिया था। उनका कहना है कि काफी समय बीत जाने के बाद भी रिटर्न प्रोसेस नहीं हुआ है और न ही रिफंड जारी हुआ है। टैक्सपेयर ने अनुरोध किया कि रिटर्न को जल्द से जल्द प्रोसेस किया जाए, क्योंकि समय पर फाइल करने के बाद भी उन्हें अनावश्यक देरी का सामना करना पड़ रहा है।

इनकम टैक्स विभाग का जवाब: रिटर्न सिस्टम में अभी प्रोसेसिंग में

आयकर विभाग ने बताया कि आपका ITR अभी भी उनके सिस्टम में प्रोसेस हो रहा है। रिटर्न की जांच पूरी तरह कंप्यूटर से होती है, जिसमें यह देखा जाता है कि आपने जो क्लेम, कटौतियां और टैक्स क्रेडिट दिए हैं, वे सही हैं या नहीं। यह सबका मिलान और जांच अपने आप होती है, इस वजह से कुछ मामलों में प्रोसेस होने में समय लग सकता है।

Income Tax department

विभाग ने कहा कि आयकर कानून के मुताबिक, जिस साल आपने रिटर्न भरा है, उस वित्तीय साल के खत्म होने के बाद उसे प्रोसेस करने के लिए विभाग के पास 9 महीने का समय होता है। इसलिए टैक्सपेयर से अनुरोध किया गया है कि रिटर्न पूरा प्रोसेस होने तक थोड़ा इंतजार करें। विभाग ने भरोसा दिलाया कि जैसे ही आपका ITR प्रोसेस हो जाएगा, उसकी जानकारी आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर तुरंत भेज दी जाएगी।

बढ़ती शिकायतों के बीच विभाग ने दिया आश्वासन

ITR देर से प्रोसेस होने की वजह से कई लोग परेशान हैं, खासकर वे जिनका रिफंड अटका हुआ है। लेकिन विभाग का कहना है कि कंप्यूटर से होने वाली जांच में समय लगना सामान्य बात है। विभाग ने बताया कि पूरी प्रक्रिया तय समय के अंदर पूरी कर दी जाएगी, इसलिए टैक्सपेयर्स को चिंता करने की जरूरत नहीं है।

First Published - December 4, 2025 | 12:26 PM IST

संबंधित पोस्ट