मौजूदा समय में जब हर चीज एक क्लिक पर उपलब्ध है। टीवी पर यूट्यूब और अन्य ऐप्स देखना खासा लोकप्रिय हो गया है। वैसे ज्यादातर ऐप्स के आपको सब्सक्रिप्सन प्लान लेने होते हैं।
वहीं YouTube पूरी तरह से फ्री है। यही वजह है कि YouTube विज्ञापन दिखाकर अपनी आमदनी करता है। लेकिन इसी बीच YouTube ने फैसला लिया है कि टीवी पर वे अब से लंबे ऐड दिखाएंगे, साथ ही इन ऐड्स को आप स्किप भी नहीं कर पाएंगे। इन ऐड्स की अवधि 30 सेकंड की होगी। इसकी शुरुआत अमेरिका से होगी। गौर करने वाली बात है कि अभी यूट्यूब पर 15 सेकेंड के विज्ञापन दिखाए जाते हैं।
बहरहाल, भारत और अन्य देशों में ये विज्ञापन कब से दिखाने शुरू किए जाएंगे। इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है। YouTube पर इन स्किप न करने योग्य विज्ञापनों से बचने का एकमात्र तरीका इसका प्रीमियम सब्सक्रिप्शन खरीदना है।
भारत में YouTube प्रीमियम की कीमत 139 रुपये प्रति माह है, हालांकि, यदि आप ऑटो-पेमेंट का विकल्प चुनते हैं, तो इसकी कीमत आपको 129 रुपये प्रति माह देनी होगी।
इसके अलावा YouTube ने यह भी घोषणा की है कि दर्शक ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए विज्ञापन को पॉज कर सकेंगे। अभी YouTube में विज्ञापन पॉज करने का ऑप्शन नहीं दिया गया है।
YouTube ने यह भी खुलासा किया कि कई विज्ञापनदाता दिलचस्प विज्ञापन बनाने के लिए Google AI का उपयोग कर रहे हैं। Sony Electronics ने हाल ही में अपने प्रोडक्ट विज्ञापनों में वॉइस जोड़ने के लिए Google AI का उपयोग किया और विज्ञापन रिकॉल में 25 प्रतिशत की वृद्धि देखी।