Google ने 10 मई को अपने सालाना इवेंट Google I/O को होस्ट किया। इस दौरान कंपनी ने PaLM 2 से लैस 25 नए Google प्रोडक्ट और फीचर्स की घोषणा की। इसके अलावा, Google की टीम ने अपने AI-संचालित चैटबॉट Google Bard के भविष्य को लेकर भी बात की, जिसे इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। समय के साथ, बार्ड को कुछ प्रमुख अपग्रेड मिलेंगे। इसके अलावा, एआई चैटबॉट Bard अब सभी के लिए ओपन है और भारत में भी आप गूगल बार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो आइए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे Google Bard को एक्सेस कर सकते हैं। साथ ही इसमें कौन से फीचर्स हैं जो भविष्य में आने वाले हैं। साथ ही विजुअल पर फोकस करते हुए यह चैटबॉट आपके लिए किस तरह से फायदेमंद बन सकता है। जानिए हर बात।
Google द्वारा Bard की उपलब्धता पर बताते हुए आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है, ‘जैसा कि हम अतिरिक्त सुधार कर रहे हैं और नए फीचर जोड़ रहे हैं। हम Bard को और अधिक लोगों द्वारा यूज करते देखना चाहते हैं ताकि वे इसे आज़मा सकें और अपना फीडबैक हमारे साथ शेयर कर सकें। इसलिए आज हम वेटलिस्ट को हटा रहे हैं और Bard को भारत समेत 180 से अधिक देशों और क्षेत्रों के लिए खोल रहे हैं – आने वाले समय में और देशों और क्षेत्रों को जोड़ेंगे।
Also Read: Chat GPT और Google Bard के बाद आया Microsoft’s 365 Copilot, अब मिनटों में होगा ऑफिस का काम
Bard एक्सेस करने के लिए, आप bard.google.com पर जा सकते हैं। फिर आपको एक संदेश दिखाई देगा जिसमें कहा गया है कि चैटबॉट की अभी भी टेस्टिंग की जा रही है और साथ ही ‘ट्राई बार्ड’ विकल्प भी दिखाई देगा। ‘ट्राई बार्ड’ विकल्प पर क्लिक करें और कंपनी की गोपनीयता नीति को स्वीकार करें। बस इतना ही! बार्ड का आप यूज कर सकते हैं।
Bard अभी भी अपने एक्सपेरिमेंट के चरण में है। प्रॉम्प्ट बार के ठीक नीचे एक छोटा संदेश है, ‘बार्ड गलत या आपत्तिजनक जानकारी डिस्प्ले कर सकता है जो Google के विचार नहीं हैं।’
इसके अलावा, आने वाले समय में Bard और भी भाषाओं में उपलब्ध होगा। गौर करने वाली बात है कि बार्ड जापानी और कोरियाई भाषा में पहले से ही उपलब्ध है, और कंपनी ‘जल्द ही 40 और भाषाओं को लाने के लिए काम कर रही है’।
Also Read: Google Bard के गलत जवाब से कंपनी को हुआ 100 अरब डॉलर का नुकसान, क्या ChatGPT को दे पाएगा टक्कर?
Google I/O इवेंट के दौरान, बार्ड भविष्य में कौन-कौन से फीचर ला सकता है। घोषित फीचर में से एक यह था कि बार्ड अपनी जवाब देने के साथ विजुअल दिखाएगा। इसका मतलब यह है कि भविष्य में, यदि आप बार्ड से ‘बेंगलूरु में खाना खाने के लिए बेस्ट रेस्टोरेंट’ या ‘उत्तराखंड में घूमने की सबसे शानदार डेस्टिनेशन’ जैसी चीजें पूछते हैं, तो बार्ड टेक्स्ट के अलावा अपने जवाब में फोटो और वीडियो को भी दिखाएगा।