passenger vehicle sales May 2025: पिछले महीने 4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करने के बाद मई में डीलरों को भेजी जाने वाली यात्री वाहनों की खेप में मामूली गिरावट आई है। हालांकि इस महीने दोपहिया वाहनों की खेप बढ़ी है मगर मामूली यानी 2.2 प्रतिशत। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सायम) के आंकड़ों के अनुसार डीलरों को भेजी गई यात्री वाहनों की खेप 0.8 प्रतिशत घटकर 3,44,656 रह गई।
उद्योग पर नजर रखने वालों ने कहा कि डीलरों के पास बिना बिके वाहनों का अधिक स्टॉक होने के कारण खेप भेजने पर दबाव पड़ा है। मई में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 3.1 प्रतिशत और पिछले महीने के मुकाबले 13.6 प्रतिशत की गिरावट आई।
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि यात्री वाहनों का बिना बिका स्टॉक बढ़कर 52 से 53 दिनों का हो चुका है। हालांकि आरबीआई के दरों में कटौती करने और मॉनसून के सामान्य से बेहतर रहने के पूर्वानुमान को देखते हुए यात्री वाहनों की बिक्री का परिदृश्य सकारात्मक है। सायम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि मई में सभी वाहन श्रेणियों का प्रदर्शन स्थिर रहा और डीलरों को भेजे जाने वाले यात्री वाहनों की खेप 3,44,656 रही, जो मई में अब तक की दूसरी सबसे अधिक बिक्री है। पिछले साल मई की तुलना में तिपहिया वाहनों की बिक्री में 3.3 प्रतिशत की गिरावट आई है जबकि दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री में 2.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।