facebookmetapixel
Stocks to watch, Jan 23: IndiGo से लेकर JSW Steel और DLF तक, शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें फोकसStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, हफ्ते के आखिरी दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?₹8,250 लगाइए, ₹19,250 कमाइए? टाटा स्टील पर एनालिस्ट की खास ऑप्शन स्ट्रैटेजीQ3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?

महिंद्रा ने सितंबर माह में बेचीं 87 हजार से ज्यादा गाड़ियां, बताया कब से शुरू होगी Thar Roxx की बुकिंग

महिंद्रा ने सितंबर में 51,062 एसयूवी गाड़ियां बेचीं, जो सालाना आधार पर 24 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी ने सितंबर 2023 में घरेलू बाजार में कुल 41,267 एसयूवी बेची थीं।

Last Updated- October 01, 2024 | 11:16 AM IST
Thar Roxx

Mahindra SUV Sales: वाहन बनाने वाली भारतीय कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) लिमिटेड की एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) गाड़ियों की बिक्री में जोरदार इजाफा हुआ है।

महिंद्रा ने सितंबर में 51,062 एसयूवी गाड़ियां बेचीं, जो सालाना आधार पर 24 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी के मुताबिक, सितंबर 2023 में घरेलू बाजार में कुल 41,267 एसयूवी बेची थीं।

इसमें कहा गया, कमर्शियल वाहनों (CV) और तिपहिया वाहनों सहित कुल वाहन बिक्री पिछले महीने 87,839 इकाई रही, जो सितंबर 2023 की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने कहा, उसने पिछले महीने कुल 36,777 कमर्शियाक वाहन और तिपहिया वाहन बेचे, जिनमें 3,027 इकाइयां विदेशी बाजारों में बेची गईं।

महिंद्रा के शेयरों में आया उछाल

सितम्बर माह के दौरान बिक्री में इजाफे का असर कंपनी के शेयरों में भी देखने को मिला है। महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर सुबह 10:58 बजे 1.46 प्रतिशत या 45.10 रुपये बढ़कर 3140 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया।

नवरात्रि से थार रोक्क्स की बुकिंग होगी शुरू

एमएंडएम लिमिटेड के अध्यक्ष (ऑटोमोटिव डिवीजन) विजय नाकरा ने कहा, ‘‘ हमने सितंबर में सालाना आधार पर 24 प्रतिशत अधिक 51,062 एसयूवी बेचीं। कुल 87,839 वाहन बेचे, जो सालाना आधार पर 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। नवरात्रि के त्यौहार के साथ हम तीन अक्टूबर को बहुप्रतीक्षित ‘थार रोक्क्स’ (Thar Roxx Booking) की बुकिंग शुरू कर रहे हैं।’’

First Published - October 1, 2024 | 11:11 AM IST

संबंधित पोस्ट