facebookmetapixel
अक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घाव​धि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFIपाइन लैब्स का IPO सिर्फ 2.5 गुना सब्सक्राइब, निवेशकों में कम दिखा उत्साहभारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर आशावाद से रुपये में मजबूती, डॉलर के मुकाबले 88.57 पर बंदअमेरिकी शटडाउन और ब्याज दर कटौती की उम्मीदों से चढ़ा सोना, भाव तीन सप्ताह के हाई परभारत-अमेरिका व्यापार करार का असर बाकी, बाजार में तेजी के लिए निवेशक कर रहे हैं इंतजारअक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश निचले स्तर पर आया, SIP और गोल्ड ईटीएफ ने बाजार में स्थिरता कायम रखीEditorial: युक्तिसंगत हों टोल दरें, नीति आयोग करेगा नई प्रणाली का खाका तैयार‘हम तो ऐसे ही हैं’ के रवैये वाले भारत को समझना: जटिल, जिज्ञासु और मनमोहक

Jio Recharge Plan: 90 दिन की वैलिडिटी के साथ Disney+ Hotstar फ्री, जानें जियो के इस खास प्लान की डीटेल्स

Jio Recharge Plan: जियो 949 रुपये के प्लान के अंदर यूजर्स को प्रतिदिन 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा की सुविधा मिलेगी।

Last Updated- January 22, 2025 | 9:39 AM IST
Reliance Jio
Representative Image

Jio Recharge Plan: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो हमेशा अपने कस्टमर्स के लिए शानदार ऑफर्स लेकर आती है। करोड़ों मोबाइल यूजर्स के भरोसेमंद ब्रांड जियो के पास सस्ते से लेकर प्रीमियम तक, हर तरह के रिचार्ज प्लान मौजूद हैं। खास बात यह है कि इन प्लान्स में यूजर्स को डेटा, कॉलिंग और SMS के साथ-साथ कई OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस भी मिलता है।

अगर आप Disney+ Hotstar के फैन हैं और इसका सब्सक्रिप्शन बिना एक्स्ट्रा चार्ज किए पाना चाहते हैं, तो जियो के पास आपके लिए एक खास प्रीपेड प्लान का ऑफर है।

जानें प्रीपेड प्लान के बारे में-

टेलीकॉम सेक्टर में हमेशा से अपने यूजर्स को बेहतरीन ऑफर देने वाले Jio ने एक और शानदार प्लान पेश किया है। जियो का 949 रुपये वाला प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है जो लंबे समय तक किफायती और हाई-बेनिफिट प्लान की तलाश में हैं। साथ ही उन यूजर्स के लिए भी जो एंटरटेनमेंट का भरपूर लुत्फ उठाना चाहते हैं वो भी बिना किसी एक्स्ट्रा अमाउंट दिए।

यह भी पढ़ें: TRAI new rules: जियो, एयरटेल, Vi, BSNL सिम इस समय के बाद हो जाएंगे बंद

क्या है इस प्लान में खास?

रिलायंस जियो ने 949 रुपये के अपने प्लान में ग्राहकों के लिए कई शानदार सुविधाएं पेश की हैं। इस प्लान की वैधता 84 दिन है और इसमें कुल 168 जीबी डेटा मिलता है। प्रतिदिन 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा की सुविधा दी गई है, जिसके बाद स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाएगी।

प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन भी शामिल हैं, जिससे यूजर्स बिना किसी रुकावट के कनेक्टेड रह सकते हैं।

यह भी पढ़ें: iPhone यूजर्स के लिए जरूरी अलर्ट, इस मैसेज से हो सकता है बड़ा नुकसान

अतिरिक्त लाभ:

Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन: इस प्लान में 3 महीने (90 दिन) का डिज़्नी+हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन मुaफ्त दिया जा रहा है।
जियोसिनेमा सब्सक्रिप्शन: इसमें कॉम्प्लिमेंटरी जियोसिनेमा सब्सक्रिप्शन दिया गया है, लेकिन जियोसिनेमा प्रीमियम की सुविधा शामिल नहीं है।
अनलिमिटेड 5G डेटा: यह सुविधा केवल योग्य ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

*नोट- यह प्लान उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जो हाई-स्पीड डेटा के साथ मनोरंजन का आनंद लेना चाहते हैं।

 

First Published - January 22, 2025 | 9:39 AM IST

संबंधित पोस्ट