facebookmetapixel
अमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तारवर्क प्लेस को नया आकार दे रहे हैं कॉरपोरेट, एआई का भी खूब कर रहे हैं उपयोगEmami Stock: 76% तक गिर गई टैल्क सेल्स… फिर भी ‘BUY’ कह रहे हैं एक्सपर्ट्स! जानें क्योंDelhi Red Fort Blast: साजिश की पूरी पोल खोली जाएगी, दिल्ली धमाके पर PM Modi का बयान26% तक रिटर्न का मौका! भारत-अमेरिका डील पक्की हुई तो इन 5 शेयरों में होगी जबरदस्त कमाई!Delhi AQI Today: दिल्ली में हवा हुई जहरीली! GRAP स्टेज III लागू, जानिए क्या-क्या हुआ बैनDelhi Red Fort Blast: लाल किले के पास विस्फोट में अब तक 12 की मौत, Amit Shah ने बुलाई हाई-लेवल मीटिंगVodafone Idea Share: ₹14 तक जाएगा शेयर! ब्रोकरेज ने कहा – सुप्रीम कोर्ट का फैसला बदल सकता है गेमसस्टेनेबल इंडिया की ओर Adani Group का कदम, बनाएगा भारत का सबसे बड़ा बैटरी स्टोरेज सिस्टम

iPhone यूजर्स के लिए जरूरी अलर्ट, इस मैसेज से हो सकता है बड़ा नुकसान

Bleeping Computer की नई रिपोर्ट के अनुसार, फ़िशिंग हमलों में तेज़ी देखी जा रही है। इन हमलों का उद्देश्य लोगों को टेक्स्ट मैसेज का जवाब देने के लिए मजबूर करना है।

Last Updated- January 14, 2025 | 2:49 PM IST
iphone
Representative Image

अगर आप iPhone यूजर हैं, तो आप शायद जानते होंगे कि Apple का iMessage में बनाया गया फ़िशिंग प्रोटेक्शन अनजान सेंडर्स से आने वाले लिंक को ऑटोमैटिकली डिसेबल कर देता है। ये लिंक अक्सर धोखेबाजों द्वारा भेजे जाते हैं, जो आपको भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा सकते हैं। Apple अनजान ईमेल एड्रेस या फोन नंबर से आने वाले मैसेज के लिंक को ब्लॉक कर देता है। लेकिन अब हैकर्स और स्कैमर्स ने इन प्रोटेक्शन्स को बायपास करने का एक नया तरीका खोज लिया है। वे यूजर्स को मैसेज का जवाब देने के लिए प्रेरित करके उन्हें लिंक को इनेबल करने के लिए धोखा देते हैं। आइए समझते हैं कि यह तरीका कैसे काम करता है।
फिशिंग हमलों में बढ़ोतरी

Bleeping Computer की नई रिपोर्ट के अनुसार, फ़िशिंग हमलों में तेज़ी देखी जा रही है। इन हमलों का उद्देश्य लोगों को टेक्स्ट मैसेज का जवाब देने के लिए मजबूर करना है ताकि हार्मफुल मैसेज में मौजूद लिंक को एक्टिव करके और उन पर सीधे क्लिक किया जा सके।

रिपोर्ट में बताया गया है कि साइबर अपराधी आमतौर पर सामान्य और भरोसेमंद दिखने वाले मैसेज भेजते हैं, जैसे कि कूरियर शिपिंग में समस्या, रोड टोल का भुगतान न होना, या अन्य ऐसी चीज़ें जो आपको तुरंत जवाब देने के लिए प्रेरित करें। इन मैसेज में अक्सर “हां” या “Y” लिखकर जवाब देने को कहा जाता है। साथ ही, मैसेज को दोबारा खोलकर उसमें दिए गए लिंक पर क्लिक करने का निर्देश दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: क्या CIA पढ़ सकती है आपके WhatsApp मैसेज? मार्क जुकरबर्ग का बड़ा खुलासा

एक बार लिंक पर क्लिक करने के बाद, यह आपको एक खतरनाक पेज पर ले जाता है, जहां आपकी व्यक्तिगत जानकारी चुराई जा सकती है।

रिपोर्ट यह भी बताती है कि अगर आप इस प्रकार के खतरनाक मैसेज का जवाब देते हैं, भले ही आप लिंक न खोलें, तो भी आपका जवाब साइबर अपराधियों को यह संकेत देता है कि आप ऐसे मैसेज पर प्रतिक्रिया देते हैं। इससे आप आगे के हमलों के लिए एक आकर्षक लक्ष्य बन जाते हैं।

फिशिंग अटैक से कैसे खुद को बचाएं?

ऑनलाइन धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों के बीच, खुद को सुरक्षित रखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सावधानियां अपनाना जरूरी है। अगर आपको किसी अज्ञात या संदिग्ध व्यक्ति से संदेश मिलता है, तो कभी भी उस पर प्रतिक्रिया न दें।

ऐसे फ़िशिंग प्रयासों से बचने के लिए, इन बातों का ध्यान रखें:

  • किसी अज्ञात संदेश का जवाब न दें।
  • संदेश में दिए गए किसी लिंक पर कभी क्लिक न करें।
  • किसी ऑफर या लिंक की सच्चाई जानने के लिए संबंधित कंपनी से सीधे संपर्क करें।हमेशा सतर्क रहें और सुनिश्चित करें कि कोई कार्रवाई करने से पहले पूरी जानकारी की जांच कर लें। अगर कोई संदेश संदिग्ध लगता है, तो उस कंपनी से पुष्टि करें कि वह लिंक या ऑफर उनके द्वारा भेजा गया है या नहीं।

यह भी पढ़ें: देख लो AI का मार्केट, भारत सरकार को मिले 20 हजार से ज्यादा प्रस्ताव

क्या होता है फिशिंग अटैक?

फिशिंग अटैक एक प्रकार का साइबर अपराध है, जिसमें धोखेबाज ईमेल, मैसेज या वेबसाइट के जरिए लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं। इस हमले का उद्देश्य होता है उपयोगकर्ता की निजी जानकारी जैसे बैंक अकाउंट डिटेल्स, पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड नंबर आदि चुराना।

First Published - January 14, 2025 | 2:39 PM IST

संबंधित पोस्ट