ह्युंडै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने वर्ष 2028 तक 6 इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने की योजना बनाई है और कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी उनसू किम का मानना है कि विकास की राह में उनका मुख्य जोर इंटेलीजेंट टेक्नोलॉजी, सस्टेनेबिलिटी और नवाचार पर रहेगा।
शाइन जैकब के साथ साक्षात्कार में किम ने ईवी, भारतीय बाजार में वृद्धि और एसयूवी में बढ़ती उपभोक्ता दिलचस्पी के बारे में विस्तार से बताया। मुख्य अंश:
ऑटो एक्सपो में ह्युंडै आयोनिक-5 पेश कर रहे हैं। आपकी ईवी संबंधित रूपरेखा क्या है?
हम इलेक्ट्रिक एसयूवी ह्युंडै आयोनिक-5 पेश करने के लिए उत्साहित हैं, जो उन ग्राहकों के लिए भारत में उपलब्ध कराया जाने वाला कंपनी का पहला ईवी मॉडल है जो अधिक उज्ज्वल और मजबूत भविष्य चाहते हैं। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी वैश्विक तौर पर शीर्ष-5 ईवी में से एक के तौर पर पहचान मिली है और इससे देश में इलेक्ट्रिक वाहन इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए ह्युंडै के प्रयासों को मदद मिलेगी।
एचएमआईएल वर्ष 2019 में लॉन्ग-रेंज इलेक्ट्रिक एसयूवी कोण इलेक्ट्रिक पेश करने वाली पहली कंपनी थी। हमने वर्ष 2028 तक भारत में 6 इलेक्ट्रिक वाहन तैयार किए जाने के लिए 4,000 करोड़ रुपये का चरणबद्ध निवेश करने की घोषणा की है। ये 6 इलेक्ट्रिक वाहन भारत में कई सेगमेंटों की जरूरतें पूरी करेंगे।
ईवी से संबंधित ढांचागत समस्याओं के लिए आप किस तरह के समाधान पर विचार कर रहे हैं?
ह्युंडै ने हाल में टाटा पावर के साथ भागीदारी की है जिससे डीलर लोकेशनों पर सार्वजनिक ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने में मदद मिलेगी और ग्राहकों की सुविधा, आसान वाहन चालन के लिए घर पर ऐंड-टु-ऐंड चार्जिंग सॉल्युशन मुहैया कराए जाएंगे।
आपने 2022 में सर्वाधिक बिक्री दर्ज की। आपके अनुसार भविष्य में भारतीय बाजार में वृद्धि की रफ्तार कैसी रहेगी?
कैलेंडर वर्ष 2022 में, ह्युंडै मोटर इंडिया ने 5,52,511 वाहनों की शानदार घरेलू बिक्री दर्ज की, जो सालाना आधार पर 9.4 प्रतिशत की वृद्धि है। ग्राहकों के अनुभव को खास बनाने के लिए के हमारे निरंतर प्रयास, मौजूदा सीमाओं एवं बाधाओं को चुनौती देने की कोशिश के साथ मजबूत उत्पाद पोर्टफोलियो ने हमें इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने में मदद की है। एसयूवी में ग्राहकों की बढ़ती दिलचस्पी के साथ हमने तीन नए एसयूवी की पेशकश पर मजबूती से ध्यान दिया है। नए जमाने के ग्राहक तकनीक प्रेमी बन रहे हैं और कंपनी ने इस पर ध्यान केंद्रित किया है।