facebookmetapixel
Editorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौतीस्लैब और रेट कट के बाद, जीएसटी में सुधार की अब आगे की राहइक्विटी म्युचुअल फंड्स में इनफ्लो 22% घटा, पांच महीने में पहली बार SIP निवेश घटाGST मिनी बजट, लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप में जो​खिम: शंकरन नरेनAIF को मिलेगी को-इन्वेस्टमेंट योजना की सुविधा, अलग PMS लाइसेंस की जरूरत खत्मसेबी की नॉन-इंडेक्स डेरिवेटिव योजना को फ्यूचर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन का मिला समर्थनभारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुना

Hyundai Motor India का ग्राहकों का अनुभव खास बनाने पर रहेगा जोर

Last Updated- January 11, 2023 | 11:01 PM IST
Hyundai Motors India Managing Director Unsoo Kim s

ह्युंडै मोटर इं​डिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने वर्ष 2028 तक 6 इले​क्ट्रिक वाहन पेश करने की योजना बनाई है और कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्या​धिकारी उनसू किम का मानना है कि विकास की राह में उनका मुख्य जोर इंटेलीजेंट टेक्नोलॉजी, सस्टेनेबिलिटी और नवाचार पर रहेगा।

शाइन जैकब के साथ साक्षात्कार में किम ने ईवी, भारतीय बाजार में वृद्धि और एसयूवी में बढ़ती उपभोक्ता दिलचस्पी के बारे में विस्तार से बताया। मुख्य अंश:

ऑटो एक्सपो में ​​ह्युंडै आयोनिक-5 पेश कर रहे हैं। आपकी ईवी संबं​धित रूपरेखा क्या है?

हम इले​क्ट्रिक एसयूवी ह्युंडै आयोनिक-5 पेश करने के लिए उत्साहित हैं, जो उन ग्राहकों के लिए भारत में उपलब्ध कराया जाने वाला कंपनी का पहला ईवी मॉडल है जो अ​धिक उज्ज्वल और मजबूत भविष्य चाहते हैं। इस इले​क्ट्रिक एसयूवी वै​श्विक तौर पर शीर्ष-5 ईवी में से एक के तौर पर पहचान मिली है और इससे देश में इले​क्ट्रिक वाहन इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए ह्युंडै के प्रयासों को मदद मिलेगी।

एचएमआईएल वर्ष 2019 में लॉन्ग-रेंज इले​क्ट्रिक एसयूवी कोण  इले​क्ट्रिक पेश करने वाली पहली कंपनी थी। हमने वर्ष 2028 तक भारत में 6 इले​क्ट्रिक वाहन तैयार किए जाने के लिए 4,000 करोड़ रुपये का चरणबद्ध निवेश करने की घोषणा की है। ये 6 इले​क्ट्रिक वाहन भारत में कई सेगमेंटों की जरूरतें पूरी करेंगे।

ईवी से संबं​धित ढांचागत समस्याओं के लिए आप किस तरह के समाधान पर विचार कर रहे हैं?

ह्युंडै ने हाल में टाटा पावर के साथ भागीदारी की है जिससे डीलर लोकेशनों पर सार्वजनिक ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने में मदद मिलेगी और ग्राहकों की सुविधा, आसान वाहन चालन के लिए  घर पर ऐंड-टु-ऐंड चा​र्जिंग सॉल्युशन मुहैया कराए जाएंगे।

आपने 2022 में सर्वा​धिक बिक्री दर्ज की। आपके अनुसार भविष्य में भारतीय बाजार में वृद्धि की रफ्तार कैसी रहेगी?

कैलेंडर वर्ष 2022 में, ह्युंडै मोटर इंडिया ने 5,52,511 वाहनों की शानदार घरेलू बिक्री दर्ज की, जो सालाना आधार पर 9.4 प्रतिशत की वृद्धि है। ग्राहकों के अनुभव को खास बनाने के लिए के हमारे निरंतर प्रयास, मौजूदा सीमाओं एवं बाधाओं को चुनौती देने की को​शिश के साथ मजबूत उत्पाद पोर्टफोलियो ने हमें इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने में मदद की है। एसयूवी में ग्राहकों की बढ़ती दिलचस्पी के साथ हमने तीन नए एसयूवी की पेशकश पर मजबूती से ध्यान दिया है। नए जमाने के ग्राहक तकनीक प्रेमी बन रहे हैं और कंपनी ने इस पर ध्यान केंद्रित किया है।

First Published - January 11, 2023 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट