Representational Image
Motilal Oswal Stocks to Buy: उतार-चढ़ाव के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए। बाजार में उठापटक के बीच कुछ शेयर खरीदारी के लिए बेहतर नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने कॉरपोरेट अपडेट्स और बिजनेस से जुड़ी खबरों के चलते हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) और चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनैंस (Cholamandalam Inv & Fin) के शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है। ब्रोकरेज का मानना है कि इनमें करीब 20 फीसदी तक का अच्छा रिटर्न मिल सकता है।
मोतीलाल ओसवाल ने हीरो मोटोकॉर्प पर BUY रेटिंग दी है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 6,782 रुपये दिया है। बुधवार को शेयर 5698 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 19-20 फीसदी का रिटर्न जेनरेट कर सकता है।
ब्रोकरेज का कहना है कि टू-व्हीलर्स डिमांड में तेजी बरकरार है और रूरल रिकवरी से हीरो मोटोकॉर्प को सहारा मिल रहा है। यह तेजी आगे भी बनी रह सकती है। कंपनी प्रबंधन के मुताबिक, GST दरों में कटौती के बाद बाजार में मांग साफ तौर पर सुधरी है, और इसमें खास तौर पर ग्रामीण इलाकों की मजबूत भागीदारी देखने को मिल रही है। रूरल सेंटीमेंट का सीधा फायदा हीरो मोटोकॉर्प को मिल रहा है। इसी आधार पर कंपनी ने दूसरी छमाही (H2) के लिए टू-व्हीलर्स इंडस्ट्री में 8 से 10 फीसदी वॉल्यूम ग्रोथ का अनुमान बरकरार रखा है।
कंपनी का फोकस अब 125cc सेगमेंट में अपना खोया हुआ मार्केट शेयर वापस लेने पर है। हाल में लॉन्च किए गए Glamour और Xtreme 125R को बाजार से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, जिससे कंपनी को इस सेगमेंट में सुधार की उम्मीद है। वहीं, कंपनी का स्कूटर बिजनेस, चाहे वह पारंपरिक इंजन (ICE) हो या इलेक्ट्रिक वाहन (EV), दोनों में सुधार देखने को मिला है। आने वाली तिमाहियों में मार्केट शेयर में धीरे-धीरे रिकवरी देखने को मिलेगी।
Also Read: 2026 में रिटर्न का किंग बनेंगे लार्ज कैप फंड्स? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की नई स्ट्रैटेजी
इसके अलावा, टॉप 10 एक्सपोर्ट मार्केट पर फोकस करने से कंपनी के एक्सपोर्ट बिजनेस में भी फिर से रफ्तार आई है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY25 से FY28 के बीच हीरो मोटोकॉर्प की आय (Revenue) करीब 10% CAGR, EBITDA करीब 12% CAGR, और मुनाफा (PAT) करीब 13% CAGR से बढ़ सकता है।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एनबीएफसी शेयर चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनैंस कंपनी में खरीदारी की सलाह बनाए रखी है। टारगेट प्राइस 2000 रुपये प्रति शेयर रखा है। बुधवार को शेयर 1697 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 18 फीसदी का उछाल दिखा सकता है।
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि दरअसल एक रिपोर्ट में कंपनी पर अगल-अगल कंपनियों में फंड डावर्जन और गवर्नेंस से जुड़े आरोप लगाए थे। इन आरोपों को कंपनी ने खारिज किया है और कहा कि इसका कारोबार पर असर नहीं होगा।
दरअसल, 22 दिसंबर 2025 को कोबरापोस्ट की एक रिपोर्ट में चोलामंडलम फाइनैंस पर बड़े पैमाने पर पार्टी-रिलेटेड ट्रांजैक्शन, कैश ट्रांजैक्शन में अनियमितता और गवर्नेंस से जुड़े आरोप लगाए गए थे। कंपनी प्रबंधन ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि रिपोर्ट गलत, भ्रामक और दुर्भावनापूर्ण है तथा इसका कोई नियामकीय या तथ्यात्मक आधार नहीं है।
कंपनी ने निवेशकों के साथ कॉल कर यह स्पष्ट किया कि उसकी कारोबारी रणनीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है, परिचालन प्रदर्शन और गाइडेंस पहले जैसे ही हैं, और ग्रोथ, मुनाफा व एसेट क्वालिटी को लेकर कंपनी आश्वस्त है। कंपनी ने बताया कि उसकी कैपिटल पोजीशन और बैलेंस शीट मजबूत बनी हुई है। FY25 की तुलना में नेटवर्थ में करीब ₹25 अरब की बढ़ोतरी की उम्मीद है। इसमें ₹3 अरब की CCD कन्वर्जन पहले ही हो चुकी है, जबकि अगले तीन क्वार्टर में ₹17 अरब की और कन्वर्जन प्रस्तावित है।
कंपनी के मुताबिक, मौजूदा तिमाही में वाहन फाइनेंस और होम लोन दोनों में डिस्बर्समेंट मजबूत रहा है। प्रबंधन को उम्मीद है कि Q3 FY26 में कारोबार में टर्नअराउंड देखने को मिलेगा और H2 FY26 सीजनली मजबूत रहेगा।
चोलामंडलम फाइनैंस ने कहा है कि वह रेगुलेटर्स से संपर्क कर यह जांच करेगी कि रिपोर्ट के पीछे कोई वित्तीय या बाजार में हेरफेर का मकसद तो नहीं है। साथ ही, कंपनी कानूनी सलाह लेकर कोबरापोस्ट और उससे जुड़ी रिपोर्टिंग के खिलाफ कदम उठाने पर भी विचार कर रही है।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में BUY की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)