facebookmetapixel
Budget 2026: स्टील इंडस्ट्री ने ग्रीन स्टील और कम-कार्बन तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए मांगी सहायताशेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 770 अंक लुढ़का; निफ्टी 25,000 के करीब फिसलाBPCL Q3 Results: Q3 में मुनाफा 89% बढ़कर ₹7,188 करोड़ के पार, ₹10 डिविडेंड का ऐलानदावोस में महाराष्ट्र ने 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किएमाघ मेले में बसंत पंचमी पर 3.2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, कल्पवासियों की वापसी शुरूBudget 2026: सैलरीड टैक्सपेयर्स को क्या मिलेगी राहत? न्यू टैक्स रिजीम पर बड़ा फोकसBudget 2026: कैपेक्स और रोजगार पर जोर, टैक्स कलेक्शन व विनिवेश बने रहेंगे चुनौतीदेश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबे

Cabinet Decision: दिल्ली मेट्रो के विस्तार को मंजूरी, 13 नए स्टेशन जुड़ेंगे; ₹12,015 करोड़ होंगे खर्च

Cabinet Decision: इस विस्तार के बाद दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की लंबाई 400 किलोमीटर से ज्यादा हो जाएगी। अभी मेट्रो नेटवर्क करीब 395 किलोमीटर लंबा है।

Last Updated- December 24, 2025 | 3:51 PM IST
Delhi Metro
Representational Image

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को दिल्ली मेट्रो के विस्तार को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना पर करीब ₹12,015 करोड़ खर्च किए जाएंगे। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी। इस विस्तार के बाद दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की लंबाई 400 किलोमीटर से ज्यादा हो जाएगी। अभी मेट्रो नेटवर्क करीब 395 किलोमीटर लंबा है।

Also Read: Delhi Pollution: बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली HC ने केंद्र को फटकारा, कहा- एयर प्यूरीफायर पर 18% GST बोझ है

दिल्ली मेट्रो इस समय राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में रोजाना करीब 65 लाख यात्रियों को सफर की सुविधा देती है। नए स्टेशनों के जुड़ने से ज्यादा इलाकों को मेट्रो से जोड़ा जाएगा। यात्रियों का सफर आसान और तेज होगा। दिल्ली मेट्रो पहले से ही दुनिया के सबसे बड़े शहरी मेट्रो सिस्टम्स में से एक है। इस नए विस्तार से इसकी क्षमता और मजबूत होगी।

दिल्ली मेट्रो के तीन नए कॉरिडोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में दिल्ली मेट्रो फेज-V (A) के तहत तीन नए मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी दे दी गई है। ये तीन कॉरिडोर- आर.के. आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ (9.913 किलोमीटर), एयरोसिटी से आईजीडी एयरपोर्ट टर्मिनल-1 (2.263 किलोमीटर), और तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज (3.9 किलोमीटर) हैं।

इन तीनों को मिलाकर कुल लंबाई 16.076 किलोमीटर होगी। इस पूरे प्रोजेक्ट की कुल लागत ₹12,014.91 करोड़ है। यह राशि केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और अंतरराष्ट्रीय फंडिंग एजेंसियों से जुटाई जाएगी।

सेंट्रल विस्टा और एयरपोर्ट कनेक्टिविटी होगी बेहतर

सेंट्रल विस्टा कॉरिडोर से सभी कर्तव्य भवनों को मेट्रो कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे रोजाना करीब 60,000 ऑफिस जाने वाले लोग और 2 लाख से ज्यादा आगंतुक लाभान्वित होंगे। इन नए कॉरिडोर से प्रदूषण कम होगा, ईंधन की खपत घटेगी, और लोगों का जीवन आसान बनेगा।

किस इलाके को किससे जोड़ेंगे कॉरिडोर

आर.के. आश्रम मार्ग – इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर: यह बोटैनिकल गार्डन-आर.के. आश्रम मार्ग कॉरिडोर का विस्तार होगा। इससे सेंट्रल विस्टा क्षेत्र और मध्य दिल्ली को बेहतर मेट्रो कनेक्टिविटी मिलेगी।

एयरोसिटी – आईजीडी एयरपोर्ट T-1 और तुगलकाबाद – कालिंदी कुंज:  ये दोनों एयरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर के विस्तार हैं। इससे साउथ दिल्ली, साकेत, छतरपुर, कालिंदी कुंज जैसे इलाकों से घरेलू एयरपोर्ट टर्मिनल-1 की सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।

Delhi metro 3 new lines
Source: PIB

कुल 13 नए स्टेशन बनेंगे

इन तीनों कॉरिडोर पर कुल 13 नए मेट्रो स्टेशन बनेंगे। इनमें 10 स्टेशन अंडरग्राउंड और 3 स्टेशन एलिवेटेड (ऊंचाई पर) होंगे।

आर.के. आश्रम मार्ग–इंद्रप्रस्थ रूट के स्टेशन

  • आर.के. आश्रम मार्ग
  • शिवाजी स्टेडियम
  • सेंट्रल सेक्रेटेरियट
  • कर्तव्य भवन
  • इंडिया गेट
  • वॉर मेमोरियल–हाई कोर्ट
  • बड़ौदा हाउस
  • भारत मंडपम
  • इंद्रप्रस्थ

तुगलकाबाद–कालिंदी कुंज रूट के स्टेशन

  • सरिता विहार डिपो
  • मदनपुर खादर
  • कालिंदी कुंज

एयरोसिटी स्टेशन को आगे आईजीडी एयरपोर्ट टर्मिनल-1 से जोड़ा जाएगा।

फेज-IV का काम भी तेजी से जारी

दिल्ली मेट्रो का फेज-IV (111 किलोमीटर और 83 स्टेशन) का निर्माण कार्य चल रहा है। अब तक 80.43% सिविल निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। फेज-IV के तीन प्राथमिक कॉरिडोर दिसंबर 2026 तक चरणों में पूरे होने की उम्मीद है।

दिल्ली मेट्रो: शहर की लाइफलाइन

आज दिल्ली मेट्रो में रोजाना औसतन 65 लाख यात्री सफर करते हैं। अब तक का सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 8 अगस्त 2025 को रहा, जब 81.87 लाख यात्रियों ने सफर किया। फिलहाल 12 मेट्रो लाइनें करीब 395 किलोमीटर नेटवर्क और 289 स्टेशन दिल्ली और NCR में ऑपरेट हो रहे हैं। दिल्ली मेट्रो समय की पाबंदी, भरोसेमंद सेवा, और सुरक्षा के मामले में दुनिया की बेहतरीन मेट्रो प्रणालियों में शामिल है।

First Published - December 24, 2025 | 3:31 PM IST

संबंधित पोस्ट