facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

अब यूपीआई से करें शॉपिंग, पैसा बाद में भरें; BharatPe और Yes Bank ने मिलकर शुरू की नई सर्विस

भारतपे और यस बैंक की नई ‘Pay Later’ सुविधा से यूपीआई पर शॉपिंग करें और 45 दिन तक ब्याज-मुक्त उधारी का लाभ उठाएं।

Last Updated- December 24, 2025 | 11:47 AM IST
Bharat Pe and Yes Bank
Representative Image

भारतपे और यस बैंक ने मिलकर नई सुविधा ‘Pay Later with BharatPe’ लॉन्च की है। अब आप अपने यूपीआई ऐप से तुरंत शॉपिंग कर सकते हैं और पेमेंट बाद में कर पाएंगे। यह सेवा एनपीसीआई द्वारा संचालित है और ग्राहकों के साथ-साथ छोटे दुकानदारों के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित होगी।

कैसे काम करेगा सिस्टम:

  • इस सुविधा के तहत यूजर्स किसी भी UPI QR को स्कैन करके या ऑनलाइन शॉपिंग, रिचार्ज और बिल पेमेंट कर सकते हैं।

  • पैसा चुकाने के लिए 45 दिन तक का ब्याज-मुक्त समय मिलेगा।

  • अगर आप तुरंत पूरी राशि नहीं चुका सकते, तो इसे 3 से 12 महीने तक आसान किस्तों (EMI) में चुकाया जा सकता है।

  • ऐप में यूजर अपनी क्रेडिट लिमिट, खर्च और EMI को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।

बिना कागजी कार्रवाई के मिलेगा क्रेडिट:

पुराने समय में बैंक से लोन या उधारी लेने के लिए कई फॉर्म भरने पड़ते थे। लेकिन इस डिजिटल सुविधा में आपको कोई कागजी झंझट नहीं झेलनी पड़ेगी।

रिवॉर्ड्स भी मिलेंगे:

BharatPe UPI ऐप से पेमेंट करने पर यूजर को Zillion Coins मिलेंगे, जिन्हें आगे दूसरी शॉपिंग या बिल पेमेंट में इस्तेमाल किया जा सकता है।

छोटे व्यापारियों के लिए बड़ी मदद:

छोटे दुकानदार अक्सर बैंक नियमों की वजह से क्रेडिट नहीं ले पाते। अब उन्हें आसानी से डिजिटल क्रेडिट मिलेगा, जिससे वे अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं।

BharatPe और Yes Bank का यह कदम न केवल ग्राहकों की सुविधा बढ़ाएगा, बल्कि भारत के व्यापारिक ढांचे को मजबूत करने में भी मदद करेगा।

First Published - December 24, 2025 | 11:47 AM IST

संबंधित पोस्ट