facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारी

Closing Bell: सेसेंक्स 116 अंक फिसला, निफ्टी 26,150 के नीचे; आईटी और फार्मा शेयरों में भारी गिरावट

तेल एवं गैस, फार्मा और आईटी शेयरों में कमजोरी के कारण बाजार पर दबाव रहा, जबकि गुरुवार को क्रिसमस की छुट्टी से पहले कारोबार में वॉल्यूम भी सुस्त बना रहा

Last Updated- December 24, 2025 | 3:58 PM IST
stock market today
Representative Image

Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी50 बुधवार को गिरावट लेकर बंद हुए। तेल एवं गैस, फार्मा और आईटी शेयरों में कमजोरी के कारण बाजार पर दबाव रहा, जबकि गुरुवार को क्रिसमस की छुट्टी से पहले कारोबार में वॉल्यूम भी सुस्त बना रहा।

बीएसई सेंसेक्स 116.14 अंकों या 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 85,408.70 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 भी 35.05 अंकों या 0.13 फीसदी की कमजोरी के साथ 26,142.10 पर बंद हुआ।

बाजार के टॉप गेनर्स और लूजर्स

BSE पर ट्रेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट और मारुति सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज करने वाले शेयर रहे। वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, सन फार्मा और एशियन पेंट्स बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव डालने वाले शेयर रहे।

NSE पर ट्रेंट, श्रीराम फाइनेंस और अपोलो हॉस्पिटल्स टॉप गेनर्स में शामिल रहे, जबकि इंडिगो, अदाणी एंटरप्राइजेज और डॉ. रेड्डीज टॉप लूजर्स रहे।

ब्रॉडर मार्केट का रुख मिला-जुला रहा। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।

सेक्टर के लिहाज से देखें तो निफ्टी ऑयल एंड गैस सबसे ज्यादा नुकसान में रहा और 0.76 फीसदी फिसल गया। इसके बाद निफ्टी मेटल और निफ्टी फार्मा में 0.51-0.51 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर निफ्टी मीडिया (0.44 फीसदी), मेटल (0.15 फीसदी) और रियल्टी (0.17 फीसदी) ऐसे सेक्टर रहे, जिन्होंने बढ़त के साथ कारोबार खत्म किया।

Also Read: 2026 में इन 5 गोल्डन थीम्स पर बनेगा पैसा! ब्रोकरेज ने चुने 9 क्वॉलिटी स्टॉक्स; 20% तक अपसाइड के टारगेट

कारोबार का वॉल्यूम सुस्त बना रहा

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, “भारतीय शेयर बाजार में छुट्टियों के कारण छोटा रहा यह हफ्ता ज्यादातर साइडवेज मूवमेंट के साथ बीता। साल के अंत के नजदीक आने के चलते कारोबार का वॉल्यूम सुस्त बना रहा, और यही रुझान व्यापक एशियाई बाजारों में भी देखने को मिला।” उन्होंने आगे कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा हाल ही में घोषित तरलता बढ़ाने के उपाय, जिनमें ओपन मार्केट ऑपरेशंस (OMOs) और USD/INR बाय–सेल स्वैप शामिल हैं, से सिस्टम में नकदी की स्थिति बेहतर होने और मुद्रा में उतार-चढ़ाव को स्थिर करने में मदद मिलने की उम्मीद है।

सोने की कीमतों में तेजी जारी रही

नायर बताते हैं कि वैश्विक स्तर पर, अमेरिका के जीडीपी आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहे हैं, जो अर्थव्यवस्था की मजबूती का संकेत देते हैं। हालांकि बेरोजगारी में बढ़ोतरी ने उत्साह को कुछ हद तक सीमित किया है। इस बीच, कमजोर डॉलर और भू-राजनीतिक जोखिमों के चलते सोने की कीमतों में तेजी जारी रही, जिसे फेडरल रिजर्व की ओर से नीति में नरमी जारी रहने की बढ़ती उम्मीदों का भी समर्थन मिला।

वहीं ब्रेंट क्रूड कई साल के निचले स्तरों के आसपास बना हुआ है, जिससे महंगाई के मोर्चे पर राहत के संकेत मिलते हैं। आगे देखते हुए, बाजार में गतिविधियां सीमित रहने की संभावना है। हालांकि निवेशकों की नजरें वैश्विक व्यापार से जुड़े घटनाक्रमों पर टिकी रहेंगी।

Also Read: 2026 में स्मार्टफोन बिक्री घटने की आशंका, महंगे चिप से 40% बढ़ सकते हैं दाम

ग्लोबल संकेत

एशिया-प्रशांत के बाजार मिश्रित रहे, वहीं कई इंडेक्स क्रिसमस ईव के कारण जल्दी बंद होने की ओर हैं। जापान का निक्की 225 इंडेक्स 0.36% ऊपर, दक्षिण कोरिया का KOSPI 0.42% ऊपर, जबकि ऑस्ट्रेलिया का S&P ASX 200 0.58% नीचे दिखा।

अमेरिकी शेयर बाजार लगातार चौथे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए। S&P 500 ने नया क्लोजिंग रेकॉर्ड बनाया। अमेरिकी तिमाही GDP रिपोर्ट में उम्मीद से बेहतर 4.3% वार्षिक विकास दर दर्ज हुई। मंगलवार को S&P 500 0.46% बढ़ा, Nasdaq Composite 0.57% और Dow Jones 0.16% ऊपर बंद हुआ।

अमेरिका में API क्रूड ऑयल स्टॉक चेंज और प्रारंभिक बेरोजगारी दावे का डेटा मंगलवार को जारी होगा। निवेशक बैंक ऑफ जापान की मौद्रिक नीति मिनट्स का भी इंतजार कर रहे हैं।

IPO अपडेट

  • मुख्यबोर्ड IPO में गुजरात किडनी IPO आज अपने सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन है।

  • SME प्लेटफॉर्म पर MARC Technocrats और Global Ocean Logistics India अपने IPO के साथ शुरुआत करेंगे।

  • EPW India, Dachepalli Publishers, Shyam Dhani Industries और Sundrex Oil Co के IPO आज बंद होंगे।

  • Apollo Techno Industries, Bai Kakaji Polymers, Admach Systems, Nanta Tech और Dhara Rail Projects के IPO दूसरे दिन शुरू होंगे।

First Published - December 24, 2025 | 8:08 AM IST

संबंधित पोस्ट