Representational Image
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को दिल्ली मेट्रो के विस्तार को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना पर करीब ₹12,015 करोड़ खर्च किए जाएंगे। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी। इस विस्तार के बाद दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की लंबाई 400 किलोमीटर से ज्यादा हो जाएगी। अभी मेट्रो नेटवर्क करीब 395 किलोमीटर लंबा है।
दिल्ली मेट्रो इस समय राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में रोजाना करीब 65 लाख यात्रियों को सफर की सुविधा देती है। नए स्टेशनों के जुड़ने से ज्यादा इलाकों को मेट्रो से जोड़ा जाएगा। यात्रियों का सफर आसान और तेज होगा। दिल्ली मेट्रो पहले से ही दुनिया के सबसे बड़े शहरी मेट्रो सिस्टम्स में से एक है। इस नए विस्तार से इसकी क्षमता और मजबूत होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में दिल्ली मेट्रो फेज-V (A) के तहत तीन नए मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी दे दी गई है। ये तीन कॉरिडोर- आर.के. आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ (9.913 किलोमीटर), एयरोसिटी से आईजीडी एयरपोर्ट टर्मिनल-1 (2.263 किलोमीटर), और तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज (3.9 किलोमीटर) हैं।
इन तीनों को मिलाकर कुल लंबाई 16.076 किलोमीटर होगी। इस पूरे प्रोजेक्ट की कुल लागत ₹12,014.91 करोड़ है। यह राशि केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और अंतरराष्ट्रीय फंडिंग एजेंसियों से जुटाई जाएगी।
सेंट्रल विस्टा कॉरिडोर से सभी कर्तव्य भवनों को मेट्रो कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे रोजाना करीब 60,000 ऑफिस जाने वाले लोग और 2 लाख से ज्यादा आगंतुक लाभान्वित होंगे। इन नए कॉरिडोर से प्रदूषण कम होगा, ईंधन की खपत घटेगी, और लोगों का जीवन आसान बनेगा।
आर.के. आश्रम मार्ग – इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर: यह बोटैनिकल गार्डन-आर.के. आश्रम मार्ग कॉरिडोर का विस्तार होगा। इससे सेंट्रल विस्टा क्षेत्र और मध्य दिल्ली को बेहतर मेट्रो कनेक्टिविटी मिलेगी।
एयरोसिटी – आईजीडी एयरपोर्ट T-1 और तुगलकाबाद – कालिंदी कुंज: ये दोनों एयरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर के विस्तार हैं। इससे साउथ दिल्ली, साकेत, छतरपुर, कालिंदी कुंज जैसे इलाकों से घरेलू एयरपोर्ट टर्मिनल-1 की सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।
इन तीनों कॉरिडोर पर कुल 13 नए मेट्रो स्टेशन बनेंगे। इनमें 10 स्टेशन अंडरग्राउंड और 3 स्टेशन एलिवेटेड (ऊंचाई पर) होंगे।
आर.के. आश्रम मार्ग–इंद्रप्रस्थ रूट के स्टेशन
तुगलकाबाद–कालिंदी कुंज रूट के स्टेशन
एयरोसिटी स्टेशन को आगे आईजीडी एयरपोर्ट टर्मिनल-1 से जोड़ा जाएगा।
दिल्ली मेट्रो का फेज-IV (111 किलोमीटर और 83 स्टेशन) का निर्माण कार्य चल रहा है। अब तक 80.43% सिविल निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। फेज-IV के तीन प्राथमिक कॉरिडोर दिसंबर 2026 तक चरणों में पूरे होने की उम्मीद है।
आज दिल्ली मेट्रो में रोजाना औसतन 65 लाख यात्री सफर करते हैं। अब तक का सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 8 अगस्त 2025 को रहा, जब 81.87 लाख यात्रियों ने सफर किया। फिलहाल 12 मेट्रो लाइनें करीब 395 किलोमीटर नेटवर्क और 289 स्टेशन दिल्ली और NCR में ऑपरेट हो रहे हैं। दिल्ली मेट्रो समय की पाबंदी, भरोसेमंद सेवा, और सुरक्षा के मामले में दुनिया की बेहतरीन मेट्रो प्रणालियों में शामिल है।