facebookmetapixel
एल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देशमद्रास हाईकोर्ट ने EPFO के 18 जनवरी के सर्कुलर को रद्द किया, कर्मचारियों को हाई पेंशन का विकल्प मिलेगाबिहार को चुनावी तोहफा: ₹7,600 करोड़ की रेल-हाईवे परियोजनाओं को मंजूरी, 5 जिलों को मिलेगा फायदाचीन ने आश्वासन दिया, फिर भी भारत को खनिज और मैग्नेट की सप्लाई नहीं मिलीफंडामेंटम पार्टनरशिप ने ग्रोथ स्टेज फंडों को पीछे छोड़ा, AI और डीप-टेक में निवेश बढ़ाएगा

महंगे इले​क्ट्रिक स्कूटरों पर ध्यान बढ़ाएगी Greaves Mobility

Last Updated- January 11, 2023 | 10:56 PM IST
greaves mobility

Greaves Mobility अपना नया हाई-स्पीड वाला स्कूटर ‘प्राइमस’ पेश कर 1 लाख रुपये से अ​धिक कीमत के इले​क्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में पैठ बढ़ाने की को​शिश कर रही है।
कंपनी के इस नए इले​क्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग बुधवार को शुरू हुई। एम्पीयर ब्रांड की मालिक ग्रीव्स अब ओला, एथर और बजाज ऑटो तथा हीरो मोटोकॉर्प जैसी कंपनियों को चुनौती दे रही है।

प्राइमस स्कूटर 4केडब्ल्यूएच के हाई टॉर्क, एक बार चार्ज होने पर 100 किलोमीटर चलने और एक घंटे में 77 किलोमीटर की तेज स्पीड में सक्षम है। इसकी कीमत की घोषणा बुकिंग के बाद की जाएगी।

अगली कुछ तिमाहियों में कंपनी दूसरा इले​क्ट्रिक स्कूटर एम्पीयर एनएक्सजी भी पेश करने की योजना बना रही है, जो प्राइमस के मुकाबले ज्यादा लोकप्रिय होने की संभावना है और इसका मकसद स्टाइल पसंद करने वाले ग्राहकों को आक​र्षित करना होगा।

इले​क्ट्रिक स्कूटरों को अ​धिक किफायती बनाने के लिए ग्रीव्स इले​क्ट्रिक बैटरियों के लिए सदस्यता मॉडल की संभावना तलाश रही है जिससे स्वामित्व की लागत में कमी लाई जा सकेगी।

क्षमता विस्तार पर जोर दे रही इस कंपनी ने इले​क्ट्रिक तंत्र तैयार करने पर 1,500 करोड़ रुपये का निवेश निर्धारित किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 में 60,000 स्कूटर बेचे और वित्त वर्ष 2023 में यह आंकड़ा दोगुना हो जाने का अनुमान है।

First Published - January 11, 2023 | 10:56 PM IST

संबंधित पोस्ट