Fitbit, अब Fitbit by Google, फिटनेस पर फोकस करने वाले डिवाइस पेश करने वाली पहली टेक कंपनियों में से एक थी। इसका पहला डिवाइस, एक फिटनेस ट्रैकर, जिसे कलाई पर पहनने के बजाय कपड़ों पर क्लिप करने के लिए डिज़ाइन किया गया था। ये डिवाइस सबसे बेहतर फिटनेस डिवाइस था जो फुट स्टेप, ट्रैवल की गई डिस्टेंस, कैलोरी बर्न को बताता था, इसी के साथ ये डिवाइस बॉडी मूवमेंट को भी घंटों के हिसाब से ट्रैक करता था, यानि कि ये डिवाइस बताता था कि कितने घंटे आप चलते-फिरते रहे और कितने घंटे ऐसे रहे जिनमें आपने कोई बॉडी मूवमेंट नहीं किया, मतलब आप बैठे रहे।
फिटनेस फोकस यूटिलिटी ने इसे नो-फ्रिल डिवाइस बना दिया, जो उपयोग में इस्तेमाल करने और मैनेज करने में आसान था। फिटबिट ने काफी लंबा सफर तय किया है, लेकिन इसके प्रोडक्ट की नींव वही है। इसका उदाहरण है Fitbit Versa 4, ये भी एक फिटनेस फोकस डिवाइस है जो स्मार्टवॉच के रूप में आता है।
डिजाइन से शुरू करें तो Fitbit Versa 4 कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर और लाइटवेट कंस्ट्रक्शन के साथ अच्छा डिवाइस है। इसमें डिस्प्ले को कवर करने वाले कर्व्ड ग्लास के साथ स्क्वायर एल्युमिनियम केस है और नीचे की तरफ प्लास्टिक है, जहां इसके अधिकांश सेंसर हैं। साइज की बात करें तो यह न तो बड़ा है और न ही छोटा, लेकिन यूनिसेक्स फिट के लिए इसका साइड एकदम सही है। डिजाइनिंग के लिहाज से देखें तो अधिकांश चीजें अपनी जगह पर हैं, लेकिन कुछ कंपोनेंट्स ऐसे हैं जो कि अलग से लगाए हुए लगते हैं। जैसे कि, घड़ी का फिजिकल बटन केस के लेफ्ट साइड की ओर रखा गया है, जिसे एक्सेस करना मुश्किल होता है खासतौर पर तब जब फुल स्लीव का जर्सी पहना गया हो। इसी तरह, माइक्रोफ़ोन भी लेफ्ट साइड पर है, स्क्रीन का साइज छोटा है और चारों तरफ बड़े बेज़ल हैं।
हालांकि डिजाइन तो एक सब्जेक्टिव बात है, हम बात करते हैं इस फिटनेस वॉच के यूटिलिटी फैक्ट्र्स की। Fiibit Versa 4 फिटनेस डिवाइस पसंद करने वालों के लिए अच्छा साबित हो सकता है, लेकिन स्मार्ट फीचर्स के मामले ये पिछड़ता दिखता है।
हालांकि वायरलेस म्यूजिक स्ट्रीमिंग और थर्ड-पार्टी ऐप्स जैसे मेन स्मार्ट फीचर्स की कमी होने से ये शायद एक स्मार्टवॉच की तलाश कर रहे ग्राहक के लिए ये एक परफेक्ट डिवाइस न साबित हो।
यहां पर एक खास बात ये है कि Maps, Fitness Versa 4 पर आने वाली पहली Google सर्विस है। हालांकि ये कब रोलआउट होगा इसका समय अभी तय नहीं है।
वर्सा 4 में हैंड्स-फ्री वॉयस कॉलिंग अनुभव के लिए बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन हैं। लेकिन सेल्युलर कनेक्टिविटी नहीं है और वियरेबल को फोन से कनेक्ट करने की जरूरत है, इसके चलते स्टैंडअलोन स्मार्टवॉच की उपयोगिता कम हो जाती है।
वहीं इसमें Google और Apple वॉयस असिस्टेंट के लिए कोई सपोर्ट नहीं है। अमेज़ॅन एलेक्सा मौजूद है लेकिन इसका यूजर एक्सपीरियंस मिक्स्ड है।
हालांकि ये कम स्मार्ट फीचर्स और फिटनेस पर फोकस करने वाली बेहतर बैटरी टाइम की वॉच है। Versa 4 में GPS इन-बिल्ड है, हालांकि ये स्लो पड़ जाता है खासकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में।
हालांकि डेटा के लिहाज से देखें तो ये सटीक है। इसमें मिलता है हार्ट रेट ट्रैकर और अल्टीमीटर है साथ ही में इसमें स्लीप ट्रैकिंग सुविधा मौजूद है।
हेल्थ और फिटनेस के डेटा को ट्रैक करने के लिए ऐप सपोर्ट है जो कि Google और Apple ऐप स्टोर पर उपलब्ध है।
ऑन-बैटरी टाइम की बात करें तो Versa 4 एक बार चार्ज करने पर लगभग एक हफ्ते तक काम करता है। इसमें Always-On Display है जो कि बैटरी के लिहाज से ठीक नहीं है। ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के चलते, रेगुलर यूज करने पर ऑन-बैटरी टाइम लगभग तीन दिन तक कम हो जाता है।
Verdict
The Fitbit Versa 4 एक स्मार्टवॉच न होकर फिटनेस फोकस वियरेबल ज्यादा है। कम स्मार्ट फीचर्स के साथ सिर्फ एक फिटनेस फोकस डिवाइस में इन्ट्रेस्टेड लोगों के लिए 20,499 रुपये की कीमत में ये अच्छा ऑप्शन है। हालाँकि, मेन स्मार्ट फीचर्स कम होने से स्मार्टवॉच पसंद करने वाले लोग इसे कम पसंद कर सकते हैं।
(इस स्टोरी को बिज़नेस स्टैंडर्ड इंग्लिश से ट्रांसलेट किया गया है।)