facebookmetapixel
उत्तर प्रदेश की चीनी मिलें एथनॉल, बायोगैस और विमानन ईंधन उत्पादन में आगे₹1,550 तक का टारगेट! PSU stock समेत इन दो शेयरों पर BUY की सलाहRBI MPC की नजर आर्थिक आंकड़ों पर, ब्याज दर में आगे की रणनीति पर फैसलाAdani Green के Q3 रिजल्ट की तारीख-समय तय, जानें बोर्ड मीटिंग और निवेशक कॉल की पूरी डिटेलStock Market Today: एशियाई बाजार में तेजी, GIFT Nifty हरा; जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतTata Technologies Q3 रिजल्ट 2026: तारीख आ गई, इस दिन आएंगे तिमाही नतीजे2026 में भारतीय बैंकिंग पर आशावादी नजर, विदेशी निवेश और ऋण वृद्धि के संकेत2025 में म्युचुअल फंडों ने तोड़ा रिकॉर्ड, शुद्ध इक्विटी खरीद 4.9 लाख करोड़ तक पहुंचीभू-राजनीतिक चिंताओं के बीच आज रुपया और बॉन्ड खुल सकते हैं कमजोरDMart के शेयरों पर निगाह: पुराने स्टोर और प्रतिस्पर्धा से रेवेन्यू पर असर

Stocks To Watch Today: InterGlobe, BEL, Lupin समेत इन कंपनियों के शेयरों पर आज रहेगा फोकस

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज शेयर बाजार की शुरुआत सुस्त रह सकती है, जबकि RVNL, BEL, Hindalco, Jubilant FoodWorks, जैसे शेयर खबरों के चलते फोकस में रहेंगे।

Last Updated- December 30, 2025 | 7:05 AM IST
Stocks to Watch today
Representative Image

Stocks To Watch Today: ग्लोबल बाजारों और GIFT Nifty के कमजोर संकेतों के चलते आज घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत सुस्त रह सकती है। सोमवार को NSE Nifty 50 100 अंक गिरकर 25,942 पर बंद हुआ, जबकि BSE Sensex 346 अंक टूटकर 84,695 पर बंद हुआ। आज कई शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी।

InterGlobe Aviation (IndiGo)

InterGlobe Aviation ने अपने पायलट्स के भत्तों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह फैसला हाल ही में हुई बड़ी संख्या में फ्लाइट कैंसलेशन के बाद लिया गया है। 1 जनवरी से कैप्टन का लेओवर भत्ता ₹2,000 से बढ़ाकर ₹3,000 और फर्स्ट ऑफिसर का ₹1,000 से बढ़ाकर ₹1,500 कर दिया गया है।

RVNL

सरकारी कंपनी RVNL ईस्ट कोस्ट रेलवे के एक बड़े प्रोजेक्ट में सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनी है। यह प्रोजेक्ट ओडिशा के कांटाबांजी में 200 वैगन का पीओएच वर्कशॉप बनाने से जुड़ा है, जिसकी लागत ₹201.23 करोड़ (GST अलग) है।

Bharat Electronics Ltd (BEL)

नवरत्न PSU Bharat Electronics Ltd (BEL) को ₹569 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं। इनमें रडार, कम्युनिकेशन सिस्टम, सिमुलेटर, सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर और अन्य सेवाएं शामिल हैं।

Hindalco Industries

Hindalco Industries की सहायक कंपनी Novelis Inc. में $750 मिलियन का निवेश किया गया है।
इसके तहत 50 लाख शेयर $150 प्रति शेयर की दर से खरीदे गए हैं।

Aditya Birla Capital

Aditya Birla Capital ने अपनी डिजिटल यूनिट Aditya Birla Capital Digital Ltd में ₹40 करोड़ का निवेश किया है।
यह निवेश राइट्स इश्यू के जरिए किया गया है।

Waaree Energies

Waaree Energies की सहायक कंपनी Waaree Power Private Ltd ने गुजरात के वलसाड में नया सोलर इन्वर्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शुरू किया है। इसकी कुल सालाना क्षमता 3.05 GW है।

Jubilant FoodWorks

Jubilant FoodWorks ने अपनी एसोसिएट कंपनी Hashtag Loyalty Private Ltd में पूरी 31.66% हिस्सेदारी ₹641.59 करोड़ में बेच दी है।
डील के बाद कंपनी अब इसकी एसोसिएट नहीं रहेगी।

Afcons Infrastructure

Afcons Infrastructure ने नवी मुंबई के Hetawane Water Supply Project में पहली टनल ब्रेकथ्रू हासिल कर ली है। कंपनी का कहना है कि प्रोजेक्ट तय समय से छह महीने पहले पूरा होगा।

Lupin Ltd

Lupin Ltd ने चीन की Gan & Lee Pharmaceuticals के साथ करार किया है। यह समझौता डायबिटीज और मोटापे की दवा bofanglutide से जुड़ा है।

First Published - December 30, 2025 | 6:57 AM IST

संबंधित पोस्ट