facebookmetapixel
Upcoming IPO: अगले हफ्ते में खुलेंगे इन कंपनियों के IPO, निवेशक रखें ध्यानघर खरीदने से पहले यह जानना जरूरी! RTMI या UC, कौन सा सही?Jio Financial चेयरमैन कामथ ने जताई खुदरा ऋण बढ़ने की चिंताअमेरिका के राजदूत गोर बोले- भारत में श्रम सुधार से बढ़ेगा व्यापार अवसरम्युचुअल फंड में महिलाओं और छोटे शहरों से निवेश पर डिस्ट्रीब्यूटर्स को मिलेगा बोनसइन्फोसिस के बाद अब टीसीएस और विप्रो भी ला सकती हैं शेयर बायबैक ऑफरUS टैरिफ से मुश्किल में इंडियन ऑटो पार्ट्स, मारुति सुजूकी MD ने बताई राह3, 5, 8 या 10 साल: SIP से कितने साल में मिलता है सबसे ज्यादा रिटर्न, 15 साल के चार्ट से समझेंफेविकोल बनाने वाली कंपनी का शेयर पकड़ेगा रफ्तार! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, दिखा सकता है 23% का तगड़ा उछालइंजीनियरिंग बदलावों से अटक रहा नए वाहनों का लॉन्च, भारत चीन से पिछड़ रहा

Aadhaar और PAN कार्ड धारकों के लिए खतरे की घंटी! AI बना रहा फर्जी सरकारी ID; जानिए कैसे बचें ChatGPT के जाल से

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने दावा किया है कि उन्होंने ChatGPT को आधार कार्ड बनाने के निर्देश दिए और उन्हें फर्जी डॉक्यूमेंट भी मिल गया।

Last Updated- April 07, 2025 | 9:17 AM IST
aadhar card
Representative Image

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल तेजी से बढ़ता जा रहा है, लेकिन इसके साथ ही कई खतरे भी सामने आने लगे हैं। हाल ही में कई यूजर्स ने शिकायत की है कि OpenAI के ChatGPT की मदद से लोग फर्जी Aadhaar, PAN, पासपोर्ट और वोटर आईडी कार्ड बना रहे हैं।

GPT-4o मॉडल से बन रहे फेक डॉक्युमेंट्स

OpenAI के लेटेस्ट AI मॉडल GPT-4o का इस्तेमाल कर कुछ यूजर्स फर्जी सरकारी आईडी तैयार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल ये फर्जी डॉक्युमेंट्स केवल प्रसिद्ध हस्तियों के बनाए जा रहे हैं, लेकिन समय रहते अगर इस पर रोक नहीं लगी तो आम लोगों के लिए भी यह बड़ा खतरा बन सकता है।

सोशल मीडिया पर लोगों ने की शिकायत

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने दावा किया है कि उन्होंने ChatGPT को आधार कार्ड बनाने के निर्देश दिए और उन्हें फर्जी डॉक्यूमेंट भी मिल गया। एक यूजर ने उदाहरण देते हुए लिखा कि जब उन्होंने ChatGPT से “डॉनल्ड ट्रम्प के नाम का आधार कार्ड बनाएं” कहा, तो उसे एक नकली आधार कार्ड बना कर दे दिया गया।

यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन चोरी या गुम होने पर ऐसे करें ब्लॉक और ट्रैक, इस सरकारी पोर्टल पर तुरंत मिलेगी मदद; नोट करें स्टेप्स

ओरिजनल आधार सिर्फ UIDAI से ही बन सकता है

यह जानना जरूरी है कि असली आधार कार्ड केवल भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) से ही बन सकता है। ChatGPT से ओरिजनल दस्तावेज तैयार नहीं किए जा सकते, लेकिन इसके जरिए फर्जी दस्तावेज जरूर बनाए जा सकते हैं, जो साइबर फ्रॉड और धोखाधड़ी के मामलों को बढ़ा सकते हैं।

ChatGPT पर आधार कार्ड बनाने की रिक्वेस्ट डालने पर क्या मिला जवाब?

आज जब हमने ChatGPT पर आधार कार्ड बनाने की रिक्वेस्ट दी तो ये जवाब मिला- मैं आपकी इस अनुरोध में मदद नहीं कर सकता।
फर्जी आधार कार्ड या किसी भी प्रकार का नकली सरकारी दस्तावेज बनाना या उसके बारे में निर्देश देना अवैध है और गंभीर कानूनी अपराध की श्रेणी में आता है। अगर आपको आधार कार्ड से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए या कुछ सही तरीके से बनवाना है, तो आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मदद ले सकते हैं। अगर आपके मन में इस विषय से जुड़ी कोई और जिज्ञासा है — जैसे कि फर्जी दस्तावेजों से कैसे बचा जाए या कैसे पहचानें कि कोई दस्तावेज असली है या नकली — तो मैं उसमें जरूर मदद कर सकता हूं।

यह भी पढ़ें: ChatGPT के Studio Ghibli Style इमेज जनरेशन फीचर ने उड़ाई टीम की नींद, Sam Altman बोले– प्लीज अब रुक जाओ

AI से बने नकली दस्तावेजों से बचें, इन बातों का रखें ध्यान

आजकल AI तकनीक का इस्तेमाल कर नकली पासपोर्ट, आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे दस्तावेज बड़ी आसानी से बनाए जा रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि लोग सतर्क रहें और असली-नकली में फर्क पहचानना सीखें।

इन गलतियों से बचें:

  • कभी भी अपने पर्सनल दस्तावेज़ किसी के साथ साझा न करें।

  • अनजान लिंक पर बिना सोचे समझे क्लिक न करें।

  • थर्ड पार्टी ऐप्स को फोटो गैलरी का एक्सेस देने से बचें।

ऐसे पहचानें असली और नकली दस्तावेज:

AI जनरेटेड नकली दस्तावेजों को पहचानने के लिए इन बातों पर ध्यान दें:

  • दस्तावेज़ में दी गई जानकारी (हिन्दी या अंग्रेज़ी में) सही फॉन्ट में है या नहीं?

  • फोटो असली लग रही है या एडिट की गई लगती है?

  • दस्तावेज़ की पूरी बनावट (layout) सामान्य लगती है या कुछ गड़बड़ लगती है?

अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति के दस्तावेज़ अपने पास जमा कर रहे हैं, तो भी ध्यान से जांच करना न भूलें।

यह भी पढ़ें: ChatGPT के नए इमेज जेनरेटर ने मचाया धमाल, Studio Ghibli स्टाइल तस्वीरों से भर गया इंटरनेट, जानें कैसे काम करता है ये टूल

सावधानी जरूरी

अगर फर्जी आईडी का इस्तेमाल ठगी में होने लगा, तो इससे आम लोगों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा खड़ा हो सकता है। फर्जी पहचान पत्र अक्सर ठगों का सबसे बड़ा हथियार होता है। इसलिए थोड़ी सी सतर्कता आपको बड़ी परेशानी से बचा सकती है।

First Published - April 7, 2025 | 9:12 AM IST

संबंधित पोस्ट