GPT-4o पर आधारित ChatGPT का नया इमेज जनरेटर (4o Image Generation) AI की दुनिया में तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। हाल ही में लॉन्च हुए इस फीचर ने अपनी बेहतरीन क्रिएटिव क्षमताओं से यूजर्स को खासा प्रभावित किया है। जहां दूसरे एआई इमेज टूल्स एक जैसी तस्वीरों तक सीमित हैं, वहीं OpenAI का यह नया टूल अलग-अलग आर्टिस्टिक स्टाइल्स को हूबहू रीक्रिएट करने में माहिर साबित हो रहा है। रिलीज़ के तुरंत बाद, सोशल मीडिया पर इसकी Ghibli-स्टाइल आर्ट का ट्रेंड छा गया—जिसमें यह टूल साधारण फोटोज़ को मशहूर स्टूडियो घिबली (Studio Ghibli) की एनीमेशन जैसी दुनिया में बदल देता है। ChatGPT Plus, Pro और Team यूजर्स ने ऐसी दर्जनों Ghibli-थीम्ड क्रिएशंस X (पूर्व ट्विटर) और इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जिससे ये फीचर ऑनलाइन क्रिएटिव कम्युनिटी का नया फेवरेट बन गया है।
इस टूल से पर्दा उठाते हुए ओपनएआई (OpenAI) ने दावा किया कि यह अब तक का “सबसे एडवांस्ड इमेज जेनरेटर” है। यह GPT‑4o में इनबिल्ट है और एक नेटिव मल्टीमॉडल मॉडल की मदद से बेहद सटीक, वास्तविक और फोटो-रियलिस्टिक आउटपुट देने में सक्षम है।
ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) ने भी इस ट्रेंड में हिस्सा लेते हुए अपने X प्रोफाइल पिक्चर को स्टूडियो घिबली-स्टाइल इमेज से बदल दिया और यूजर्स से ChatGPT की मदद से उनके लिए एक बेहतर वर्जन बनाने की अपील की।
एनीमेशन की जादुई दुनिया में अगर किसी नाम को सबसे ज्यादा सराहना मिली है, तो वह है स्टूडियो घिबली (Studio Ghibli)। 1985 में महान निर्देशकों हायाओ मियाज़ाकी (Hayao Miyazaki), इसाओ ताकाहाता (Isao Takahata) और प्रोड्यूसर तोशियो सुजुकी (Toshio Suzuki) द्वारा स्थापित यह एनीमेशन स्टूडियो अपनी खूबसूरत विजुअल्स और भावनात्मक कहानी कहने की शैली के लिए दुनियाभर में जाना जाता है।
Spirited Away (2001), My Neighbor Totoro (1988) और Howl’s Moving Castle (2004) जैसी क्लासिक फिल्मों के ज़रिए स्टूडियो घिबली ने लाखों दिलों में जगह बनाई है। स्टूडियो को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना मिली है, जिसमें सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर के लिए अकादमी अवॉर्ड (ऑस्कर) भी शामिल है।
पहले जहां AI जनरेटेड आर्ट के लिए OpenAI को DALL-E जैसे बाहरी टूल्स पर निर्भर रहना पड़ता था, वहीं ChatGPT-4o का नया फीचर एक इनबिल्ट इमेज जेनरेटर है। अब यूजर्स केवल टेक्स प्रॉम्प्ट डालकर सीधे मॉडल के अंदर ही आसानी से विजुअल तैयार कर सकते हैं। इसमें यूजर्स आस्पेक्ट रेशियो, HEX कोड के माध्यम से कलर स्कीम या ट्रांसपेरेंट बैकग्राउंड जैसी डिटेल्स भी तय कर सकते हैं।
OpenAI के मुताबिक, ChatGPT‑4o यूजर द्वारा अपलोड की गई इमेज का विश्लेषण भी कर सकता है और उससे जानकारी लेकर अपनी इमेज जेनरेशन को और ज्यादा सटीक बना सकता है।
OpenAI के अनुसार, GPT‑4o की इमेज जेनरेशन क्षमता टेक्स्ट को सटीक रूप से रेंडर करने, यूजर के प्रॉम्प्ट को पूरी तरह फॉलो करने और 4o के इनबिल्ट नॉलेज बेस व चैट कॉन्टेक्स्ट का उपयोग करने में बेहद सक्षम है—चाहे बात अपलोड की गई तस्वीर को बदलने की हो या उसे विज़ुअल इंस्पिरेशन के रूप में इस्तेमाल करने की।
OpenAI ने यह भी स्पष्ट किया कि वह ऐसे किसी भी अनुरोध को ब्लॉक करेगा जो उसकी कंटेंट पॉलिसी का उल्लंघन करता हो, जैसे कि बाल यौन शोषण से जुड़ी सामग्री या यौन डीपफेक्स।