facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

स्मार्टफोन चोरी या गुम होने पर ऐसे करें ब्लॉक और ट्रैक, इस सरकारी पोर्टल पर तुरंत मिलेगी मदद; नोट करें स्टेप्स

केंद्र सरकार के संचार साथी पोर्टल के तहत आने वाले CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल की मदद से आप अपना फोन ब्लॉक करा सकते हैं और उसे ट्रैक भी कर सकते हैं।

Last Updated- April 01, 2025 | 1:52 PM IST
smartphone stolen
Representative image

आज के दौर में स्मार्टफोन में हमारी पर्सनल फोटो, जरूरी डॉक्यूमेंट्स और ऑनलाइन बैंकिंग की डिटेल्स तक सेव रहती हैं। ऐसे में अगर फोन चोरी हो जाए या कहीं गुम हो जाए, तो न सिर्फ डिवाइस जाता है, बल्कि उसमें मौजूद जरूरी जानकारी भी खतरे में पड़ जाती है।

फोन एक बार खो जाए तो उसका वापस मिलना बहुत मुश्किल होता है। साथ ही पहचान चोरी (Identity Theft) का भी खतरा रहता है। फोन में सेव आपकी पर्सनल जानकारी गलत हाथों में जाकर मिसयूज़ हो सकती है। इसके अलावा, आपकी प्राइवेसी पर भी खतरा हो सकता है, क्योंकि फोन में मौजूद फोटोज, वीडियोज और मैसेज जैसे संवेदनशील डाटा लीक हो सकते हैं।

आइए, जानते हैं कि स्मार्टफोन चोरी होने पर क्या करना चाहिए…

अगर आपका मोबाइल चोरी हो गया है या कहीं गुम हो गया है, तो अब घबराने की जरूरत नहीं है। केंद्र सरकार के संचार साथी पोर्टल के तहत आने वाले CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल की मदद से आप अपना फोन ब्लॉक करा सकते हैं और उसे ट्रैक भी कर सकते हैं।

सबसे पहले क्या करें?

फोन चोरी या गुम होने पर सबसे पहले आपको एफआईआर (FIR) दर्ज करानी चाहिए। आप चाहें तो नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं या फिर ऑनलाइन FIR भी कर सकते हैं। इसके बाद पुलिस से आपको एक शिकायत नंबर मिलेगा, जो CEIR पोर्टल पर फॉर्म भरते वक्त काम आएगा।

कैसे करें CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज

  • वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले https://sancharsaathi.gov.in पर जाएं।
  • Citizen Centric Services पर क्लिक करें।
  • फिर Block Your Lost/Stolen Mobile विकल्प चुनें।
  • अब आपके सामने CEIR पोर्टल खुलेगा।
  • यहां मांगी गई डिटेल्स भरें जैसे – मोबाइल नंबर, IMEI नंबर, कंपनी का नाम और फोन मॉडल, फोन की खरीद की रसीद (Invoice) अपलोड करें, फोन कब और कहां चोरी हुआ, यह जानकारी दें, FIR नंबर और कॉपी अपलोड करें, अपना नाम, पता, पहचान पत्र, और ईमेल आईडी भरें, अंत में डिक्लेरेशन बॉक्स को टिक करें और फॉर्म सबमिट कर दें।

गुम या चोरी हुए फोन को CEIR पोर्टल से करें ट्रैक और ब्लॉक

CEIR पोर्टल पर फोन चोरी की शिकायत के बाद आपका फोन ब्लॉक कर दिया जाएगा और ट्रैकिंग पर डाल दिया जाएगा। अगर फोन मिल जाता है, तो इसकी जानकारी भी आपको दी जाएगी।

चोरी या गुम मोबाइल का पता लगते ही 24 घंटे में ब्लॉक होगा फोन, SMS से मिलेगी जानकारी

CEIR पोर्टल पर फोन चोरी होने की शिकायत दर्ज होने पर उस मोबाइल की ट्रेसिंग रिपोर्ट तैयार होती है, उसे 24 घंटे के अंदर टेलीकॉम नेटवर्क से ब्लॉक कर दिया जाएगा।
नागरिक को इस बारे में SMS के जरिए सूचना दी जाएगी। साथ ही, वह अपने मोबाइल की स्थिति मोबाइल ऐप या पोर्टल के जरिए भी देख सकता है।

जो ट्रेसबिलिटी रिपोर्ट तैयार होती है, वह उस पुलिस स्टेशन को भी भेजी जाएगी जहां गुमशुदगी या चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। मोबाइल की रिकवरी के लिए नागरिक संबंधित पुलिस स्टेशन से संपर्क कर सकते हैं।

शिकायत की स्थिति कैसे चेक करें? जानिए आसान तरीका

अगर आपने कोई शिकायत दर्ज कराई है और उसकी स्थिति चेक करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले Complaint Status Form में जाएं। वहां पर अपनी Complaint ID और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक 6 अंकों का OTP आएगा।
  • उस OTP को कन्फर्म करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • इसके बाद आपकी शिकायत से जुड़ी सभी जानकारी स्क्रीन पर दिख जाएगी।

अब तक करीब 30 लाख मोबाइल किए गए ब्लॉक, 18 लाख का पता चला

केंद्र सरकार के CEIR (Central Equipment Identity Register) डैशबोर्ड के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक 29,91,189 मोबाइल फोन ब्लॉक किए जा चुके हैं। वहीं, 17,91,583 मोबाइल फोन का सफलतापूर्वक पता लगाया गया है। बता दें कि चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रैक और बंद करने वाला CEIR पोर्टल काफी मददगार साबित हो रहा है।

एक बार फोन ब्लैकलिस्ट हो जाने के बाद, वह किसी भी नेटवर्क पर काम नहीं करता, भले ही उसमें नया सिम डाल दिया जाए। अब तक यह पोर्टल हर तीसरे चोरी हुए फोन को रिकवर करने में मदद कर चुका है। इसे मोबाइल सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी टूल माना जा रहा है।

मोबाइल साइबर सुरक्षा के आसान टिप्स: इन बातों का रखें ध्यान

अगर आपका फोन खो जाए या चोरी हो जाए, या फिर हैकिंग जैसी कोई समस्या आ जाए, तो इन आसान उपायों से आप साइबर खतरे से खुद को बचा सकते हैं।

आइए, जानते हैं sancharsaathi.gov.in पर दी गई टिप्स के मुताबिक क्या करें और क्या न करें…

क्या करें:

  • IMEI नंबर संभालकर रखें: फोन का IMEI नंबर नोट कर लें। इससे फोन चोरी या गुम होने पर शिकायत दर्ज कराने और फोन को ट्रैक करने में मदद मिलती है।
  • फोन को लॉक रखें: हमेशा फोन को लॉक करके रखें या फिर पासकोड/पैटर्न लॉक ज़रूर लगाएं, ताकि कोई और उसे एक्सेस न कर सके।
  • जरूरत न हो तो कनेक्शन बंद करें: कैमरा, ऑडियो/वीडियो प्लेयर, ब्लूटूथ, वाईफाई जैसे फीचर्स का इस्तेमाल न हो तो इन्हें बंद कर दें। इससे बैटरी भी बचेगी और सुरक्षा भी बनी रहेगी।
  • सिस्टम अपडेट करते रहें: अपने मोबाइल का ऑपरेटिंग सिस्टम समय-समय पर अपडेट करते रहें। इससे सिक्योरिटी बेहतर होती है।
  • सिर्फ भरोसेमंद ऐप्स ही इंस्टॉल करें: हमेशा ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर या ऐपल स्टोर जैसे विश्वसनीय स्रोतों से ही डाउनलोड करें।

क्या न करें:

  • कभी भी अपना मोबाइल किसी के पास बिना निगरानी के न छोड़ें।
  • ब्लूटूथ को हमेशा ‘डिस्कवरेबल’ मोड में न रखें। हैकर्स इसका फायदा उठा सकते हैं।
  • अनजान या असुरक्षित नेटवर्क से कनेक्ट न करें।
  • मोबाइल में यूज़रनेम, पासवर्ड जैसे संवेदनशील डेटा सेव न करें।
  • अगर किसी डेटा में वायरस है तो उसे दूसरों को फॉरवर्ड न करें।

First Published - April 1, 2025 | 1:52 PM IST

संबंधित पोस्ट