OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने ChatGPT की नई इमेज जनरेशन फीचर पर बढ़ती डिमांड को लेकर यूजर्स से अपील की है कि वे थोड़ा “चिल” करें। X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, “क्या आप लोग थोड़ी देर के लिए इमेज जनरेट करना बंद कर सकते हैं? ये बहुत पागलपन भरा ट्रैफिक है, हमारी टीम को नींद की जरूरत है।”
can yall please chill on generating images this is insane our team needs sleep
— Sam Altman (@sama) March 30, 2025
हालांकि, यूजर्स ऑल्टमैन की इस अपील से ज्यादा प्रभावित नहीं हुए। कुछ लोगों ने तो मजाक में उनकी टीम को निकालने तक की बात कह दी। इसके जवाब में ऑल्टमैन ने लिखा, “नहीं धन्यवाद। ये वही टीम है जो AGI (आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस) के साथ-साथ दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट बना रही है, वो भी ठंडे स्टार्ट से सिर्फ 2.33 साल में।”
सैम ऑल्टमैन ने 25 मार्च को GPT-4o मॉडल के साथ ChatGPT के नए AI इमेज जनरेशन टूल की घोषणा की थी। इस फीचर से यूजर्स एक ही थ्रेड में कई बार इमेज जनरेट कर सकते हैं, जिससे आउटपुट में निरंतरता बनी रहती है।
Studio Ghibli स्टाइल में इमेज बनाने का क्रेज, OpenAI को लगानी पड़ी लिमिट
ChatGPT-4o के इमेज जेनरेशन फीचर के आने के बाद यूजर्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। लोग अपनी तस्वीरों को Studio Ghibli जैसे आर्ट स्टाइल में बदलकर सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे। इस फीचर की तेजी से बढ़ती पॉपुलैरिटी ने OpenAI की सर्वर क्षमता पर दबाव बढ़ा दिया।
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने इस पर मजाकिया अंदाज में कहा, “लोगों को इमेज बनाना काफी पसंद आ रहा है, लेकिन हमारे GPU पिघल रहे हैं।”
it’s super fun seeing people love images in chatgpt.
but our GPUs are melting.
we are going to temporarily introduce some rate limits while we work on making it more efficient. hopefully won’t be long!
chatgpt free tier will get 3 generations per day soon.
— Sam Altman (@sama) March 27, 2025
कॉपीराइट नियमों को ध्यान में रखते हुए OpenAI ने कुछ जिंदा आर्टिस्ट्स और Studio Ghibli जैसे स्टूडियो की स्टाइल में इमेज बनाने पर रोक भी लगाई है। कंपनी ने बताया कि यह प्रतिबंध अस्थायी हैं और सर्वर की कार्यक्षमता बेहतर होने के बाद हटा लिए जाएंगे।
इसके साथ ही अब फ्री यूजर्स के लिए एक दिन में सिर्फ तीन इमेज जेनरेट करने की लिमिट भी तय की जा रही है।
अब ChatGPT में मिलेगा नया इमेज जेनरेशन टूल, बिना किसी एक्स्ट्रा ऐप के बनेंगी तस्वीरें
अब OpenAI के ChatGPT-4o में यूजर्स सीधे टेक्स्ट से इमेज बना सकते हैं। पहले जहां AI-generated art के लिए अलग टूल्स जैसे DALL-E की जरूरत होती थी, अब यह सुविधा ChatGPT में ही मौजूद है।
इस नए टूल की मदद से यूजर्स सिंपल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से तस्वीरें तैयार कर सकते हैं। इसमें आप आसानी से इमेज का साइज (aspect ratio), कलर स्कीम (hex code के जरिए) और यहां तक कि ट्रांसपेरेंट बैकग्राउंड भी चुन सकते हैं।
OpenAI का कहना है कि ChatGPT-4o अब यूजर्स द्वारा अपलोड की गई इमेज को भी अच्छी तरह समझ सकता है और उनमें दिए गए डिटेल्स को ध्यान में रखते हुए नई इमेज जेनरेट कर सकता है।
कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया, “हमने अपने मॉडल को ऑनलाइन इमेज और टेक्स्ट के कॉम्बिनेशन पर ट्रेन किया है, जिससे वह न सिर्फ टेक्स्ट और इमेज के बीच का रिश्ता समझ पाता है, बल्कि अलग-अलग इमेज के आपसी संबंध को भी जानता है।”