facebookmetapixel
Cloud Seeding: दिल्ली में कृत्रिम बारिश के दो ट्रायल सफल, कुछ इलाकों में हो सकती है बारिशAxis MF ने उतारा नया फंड; ₹100 से निवेश शुरू; इस हाइब्रिड FoF में क्या है खास?हैवीवेट Tata Stock पर 3 ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, मोतीलाल ओसवाल भी बुलिश; ₹224 तक के टारगेट8th Pay Commission: 1 जनवरी से लागू होगा 8वां वेतन आयोग, कैनिबेट से टर्म ऑफ रेफरेंस को मंजूरीक्यों चर्चा में है HDFC बैंक? Credit Suisse बॉन्ड का पूरा मामला जानेंसोने-चांदी की कीमतों में तेज गिरावट, सोना ₹1.20 लाख और चांदी ₹1.40 लाख से नीचे आईभारत में बनेंगे पैसेंजर एयरक्रॉफ्ट, HAL और रूस की UAC के बीच SJ-100 के लिए बड़ा कराररूसी तेल बैन के बीच Reliance, ONGC और ऑयल कंपनियों के शेयरों पर 19% तक रिटर्न का मौका! चेक करें चार्टSIP का सच: वो सच्चाई जिसे ज्यादातर निवेशक नजरअंदाज करते हैंअब ChatGPT Go का 1 साल तक फ्री एक्सेस, OpenAI का प्रमोशनल ऑफर 4 नवंबर से शुरू

10% बढ़ेंगे टीवी पैनल के दाम!

Television panels price hike: पिछले एक साल में ओपन सेल के दाम लगभग 30 प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं। टेलीविजन पैनल विनिर्माताओं को लग रह है कि यह रुझान जारी रहेगा।

Last Updated- March 21, 2024 | 10:44 PM IST
TV Panels

उपभोक्ताओं को टेलीविजन पैनल खरीदने के लिए ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ सकता है। विनिर्माताओं का कहना है कि वे अप्रैल में दोबारा दाम बढ़ा सकते हैं। वैश्विक महामारी के बाद उद्योग को मूल्य वृद्धि की इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पिछले एक साल में ओपन सेल के दाम लगभग 30 प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं। टेलीविजन पैनल विनिर्माताओं को लग रह है कि यह रुझान जारी रहेगा।

विनिर्माता 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर सकते हैं। ओपन सेल के दाम बढ़ने के कारण उन्होंने पहले ही इस साल की शुरुआत में कीमत बढ़ा दी थी। इसने उन्हें दाम बढ़ोतरी के एक और दौर के लिए प्रेरित किया है। ओपन सेल टेलीविजन सेट विनिर्माण का प्रमुख घटक होता है। टीवी विनिर्माण की लागत में इसका करीब 60 से 65 प्रतिशत हिस्सा होता है।

इसके अलावा इस मुख्य घटक का निर्माण चीन में चार-पांच कंपनियां ही करती हैं। इस कारण ओपन सेल की मूल्य निर्धारण शक्ति उनके हाथों में रहती है। हालांकि पिछले साल अगस्त में ओपन सेल की कीमतें बढ़ी थीं, लेकिन बाद में विनिर्माताओं के कीमतों में कटौती करने से इनमें कमी आ गई।

कीमतें बढ़ाने का फैसला विनिर्माताओं पर निर्भर करता है। एक खुदरा विक्रेता ने कहा कि छोटे और बड़े दोनों ही स्क्रीन वाले टेलीविजन पैनल में वृद्धि दिखने के आसार हैं। यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि विनिर्माता इस दाम वृद्धि को ग्राहकों पर किस तरह डालते हैं और उनके पास स्टॉक का क्या स्तर है। त्योहारी सीजन के बाद भारतीय बाजार में टेलीविजन पैनल की मांग नरम रही है।

कोडक ब्रांड की लाइसेंसधारक सुपर प्लास्ट्रोनिक्स के निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी अवनीत सिंह मारवाह ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि ओपन सेल के दाम महीने दर महीने बढ़ रहे हैं तथा फिर से मांग-आपूर्ति की स्थिति पैदा हो गई है।

ओपन सेल विनिर्माताओं ने अपने उत्पादन में कटौती करने का फैसला किया है। इसलिए वे दाम बढ़ाएंगे। अंतिम उत्पाद पर अप्रैल में 10 प्रतिशत तक का इजाफा हो सकता है। उन्होंने कहा कि फिलहाल टेलीविजन की मांग कम है।

डिक्सन टेक्नोलॉजिज भी ओपन सेल की दाम बढ़ोतरी का बोझ अपने ग्राहकों पर डालेगी। डिक्सन टेक्नोलॉजिज के प्रबंध निदेशक अतुल लाल ने कहा ‘हम ओपन सेल के अधिक दामों का बोझ सीधे अपने ग्राहकों पर डालेंगे, लेकिन कुछ अंतराल के साथ।’

First Published - March 21, 2024 | 10:44 PM IST

संबंधित पोस्ट