Onion Export Subsidy: महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र से प्याज निर्यात सब्सिडी दोगुनी करने की मांग, किसानों को मिलेगा लाभSBI ने यस बैंक में 13.18% हिस्सेदारी बेची, जापानी बैंक SMBC से ₹8,889 करोड़ में हुई डीलHyundai और यूनियन के बीच 3 साल का वेज एग्रीमेंट, कर्मचारियों की सैलरी ₹31,000 बढ़ेगीअगस्त में इन 8 म्युचुअल फंड्स में जमकर बरसा पैसा, हर स्कीम का AUM ₹500 करोड़ से ज्यादा बढ़ाMaharashtra: सरकार ने AVGC-XR पॉलिसी को दी मंजूरी, 2050 तक ₹50 हजार करोड़ निवेश और 2 लाख रोजगार का लक्ष्यडिफेंस सेक्टर में 4 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी, ब्रोकरेज ने चुने 5 तगड़े स्टॉक्सग्लोबल उद्यमियों का भारत में जोर, अगले दो साल में जीसीसी लीजिंग में होगी 15 से 20% वृद्धितीन साल में 1285% रिटर्न, दिग्गज डिफेंस कंपनी दे रही डिविडेंड; रिकॉर्ड डेट करीबनिवेशक लुटे या बाजार थमा? ₹7.5 लाख करोड़ डालने के बाद भी क्यों मिला 0% रिटर्नहैवीवेट PSU Bank पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, BUY रेटिंग के साथ 20% अपसाइड का दिया टारगेट
अन्य समाचार चुनावी प्रक्रिया में अराजकता पैदा करने वालों पर अंकुश लगाया जाए
'

चुनावी प्रक्रिया में अराजकता पैदा करने वालों पर अंकुश लगाया जाए

PTI

- December,02 2012 4:24 AM IST

तीस्ता सीतलवाद ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में बाधा पैदा करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाना सबसे बडी चुनौती है, ऐसे तत्वों को चुनावी प्रक्रिया से दूर रखने और चुनाव लडने पर रोक लगाने जैसे मुददे पर विचार कर निर्णय लेना चाहिए।

उन्हंोने मीडिया के बदल रहे नजरिये की चर्चा करते हुए कहा कि शिवसेना के बालासाहब ठाकरे के निधन पर सोशलसाइट पर टिप्पणी करने और उसे पसंद करने वाले मुददे को मीडिया ने जोरशोर से उठाया लेकिन गुजरात के सुन्दरनगर में गोलीबारी मेंंं ग्यारह लोगों की मौत पर मीडिया ने पूरी तरह अनदेखी की।

तीस्ता ने कहा कि मीडिया को मानवाधिकार समेत अन्य मुददों पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए जिसकी वर्तमान में अनदेखी की जा रही है। उन्होने शिक्षा के अधिकार कानून की कमियों की चर्चा करते हुए कहा कि जब तक खामियों को दूर नहीं किया जाएगा इस कानून का पूरा लाभ मिल पाना संदिग्ध है।

भाषा अनिल कवीन्द्र

संबंधित पोस्ट