facebookmetapixel
Swiggy जुटाएगी ₹10 हजार करोड़: QIP- प्राइवेट ऑफरिंग से होगी फंडिंग, जेप्टो से टक्कर के बीच बड़ा कदमसरकारी कर्मचारी दें ध्यान! अगर UPS अपना रहे हैं तो VRS को लेकर क्या है नियम? जानें सबकुछMarket This Week: ट्रेड डील की उम्मीदों पर भारी FII बिकवाली, सेंसेक्स-निफ्टी 1% फिसले; निवेशकों के ₹4.74 लाख करोड़ डूबेक्या आप अपना हेल्थ इंश्योरेंस पोर्ट करने जा रहे हैं? करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी!8th Pay Commission: सिर्फ सैलरी ही नहीं; बोनस, ग्रेच्युटी और कई अन्य भत्तों में भी हो सकती है बढ़ोतरी!सिंगटेल ने भारती एयरटेल में 0.8% हिस्सेदारी बेची, करीब 1.2 अरब डॉलर का सौदाAI Stocks में आई गिरावट: क्या फूटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बुलबुला? जानिए पूरा मामलाPhysicsWallah IPO: कमाई 4 गुना बढ़ी, पर घाटा भी बड़ा! क्या निवेश करना फायदेमंद रहेगा?Groww की एंट्री से से पहले इन 5 Brokerage Stocks में दिख रहे हैं तगड़े मूव्स, चेक करें चार्ट₹500 से बजाज फिनसर्व एएमसी के नए फंड में शुरू कर सकते हैं निवेश; कब खुल रहा ऑफर, क्या है स्ट्रैटेजी?

SBI ने यस बैंक में 13.18% हिस्सेदारी बेची, जापानी बैंक SMBC से ₹8,889 करोड़ में हुई डील

भारतीय स्टेट बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इस हिस्सेदारी बिक्री सौदे के बाद भी उसके पास यस बैंक में 10.8% हिस्सेदारी बनी रहेगी।

Last Updated- September 17, 2025 | 5:21 PM IST
Yes Bank

देश के सबसे बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बुधवार को कहा कि उसने प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक में अपनी लगभग 13.18% हिस्सेदारी जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) को 8,888.97 करोड़ रुपये में बेच दी है। भारतीय स्टेट बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इस हिस्सेदारी बिक्री सौदे के बाद भी उसके पास यस बैंक में 10.8% हिस्सेदारी बनी रहेगी।

SMBC जापानी बैंकिंग ग्रुप SMFG की बहुराष्ट्रीय वित्तीय सेवा कंपनी है। SMFG जापान का दूसरा सबसे बड़ा बैंकिंग ग्रुप है जिसके पास कुल दो लाख करोड़ डॉलर की संपत्ति है।

Also Read: Hyundai और यूनियन के बीच 3 साल का वेज एग्रीमेंट, कर्मचारियों की सैलरी हर महीने ₹31,000 बढ़ेगी

अब तक का सबसे बड़ा सीमापार सौदा

SBI ने कहा कि यस बैंक में हिस्सेदारी की आंशिक बिक्री भारतीय बैंकिंग सेक्टर में अब तक का सबसे बड़ा सीमापार सौदा है। SBI वर्ष 2020 में भारतीय रिजर्व बैंक की बैंक पुनर्गठन योजना के तहत यस बैंक का सबसे बड़ा शेयरधारक बना था। उसने जुलाई, 2020 में अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (FPO) में भी अतिरिक्त शेयर खरीदे थे।

SBI ने कहा कि इस लेनदेन को आरबीआई और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग समेत सभी आवश्यक नियामकीय मंजूरी मिल चुकी है। SBI के चेयरमैन सी एस शेट्टी ने कहा, ‘‘हम SMBC का रणनीतिक साझेदार के रूप में स्वागत करते हैं। उनका वैश्विक अनुभव यस बैंक की प्रगति और भविष्य की योजनाओं के लिए उपयोगी होगा।’’

(PTI इनपुट के साथ)

First Published - September 17, 2025 | 5:15 PM IST

संबंधित पोस्ट