एक आधिकारिक दस्तावेज में कहा गया कोल इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एस नरसिंह राव ने बताया है कि उन्हें 2013-14 के लिए तय सालाना पूंजीव्यय का लक्ष्य हासिल होने की उम्मीद है।
राव ने एक बैठक के दौरान वित्त मंत्री पी चिदंबरम को बताया कि कंपनी 2013-14 के दौरान 7,958 करोड़ रपये का लाभांश अदा करेगी। दस्तावेज के अनुसार कोल इंडिया ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1,650 करोड़ रपये का निवेश किया है, हालांकि लक्ष्य 1,952.20 करोड़ रपये था।
वित्त वर्ष 2012-13 के दौरान कोल इंडिया का पूंजीव्यय का लक्ष्य 10,275 करोड़ रपए था, जबकि वह मात्र 2,920.23 करोड़ रपये का निवेश कर पाई।