भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड :सेबी: ने अनाधिकृत सीआईएस योजना के किसी मामले में पहली बार प्रत्यक्ष जब्ती आदेश जारी किया है।
सेबी ने पश्चिम बंगाल से जुड़ी अनेक अवैध सीआईएस कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की है जिनमें सारदा, रोज वैली तथा सुमंगल ग्रुप कंपनियां शामिल है।
सेबी के आदेश के अनुसार एमपीएस ग्रीनरी से पिछले साल दिसंबर में निवेशकों को रिटर्न सहित 1520 करोड़ रपये लौटाने के आदेश दिए गए थे। लेकिन कंपनी इसमें विफल रही इसलिए अब इस धन की वसूली के लिए जब्ती आदेश जारी किए गए हैं।
सेबी ने आठ बैंकों से कहा है कि वे एमपीएस ग्रीनरी के कम से कम 51 खातों को जब्त कर लें।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने हाल ही में सेबी को संपत्ति व बैंक खाते जब्त करने क अधिकार दिए हैं।