उर्जा सचिव पी के जेना ने मुख्य सचिव जे के महापात्र की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय बैठक में निर्णय लिये जाने के बाद कहा, ै हमने पहले ही परियोजना पर काम करना शुरू कर दिया है। निविदा की प्रक्रिया पहले से जारी है और जमीनी कार्यो में तेजी लाई जा रही है। ै
ओडीशा बिजली उत्पादन निगम :ओपीजीसी: ने 1320 मेगावाट की ताप विद्युत संयंत्र के विस्तार का प्रस्ताव किया है।
ओपीजीसी की आईबी वैली क्षेत्र में 210..210 मेगावाट की दो ताप विद्युत इकाइयां हैं जो 660..660 मेगावाट की क्षमता वाली तीसरे और चौथे इकाइयों का विस्तार करते हुए 1,320 मेगावाट क्षमता का विस्तार करेगी।
ये प्रदेश की पहली सुपर क्रिटिकल ताप विद्युत सृजन इकाइयां होंगी।
भाषा राजेश परिहार