facebookmetapixel
दमदार क्षमता के दम पर दौड़ेगा ये मेटल शेयर, 38% अपसाइड के लिए ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंगलेह हिंसा के बाद एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक गिरफ्तार, भड़काऊ बयानबाजी के लिए ठहराया जिम्मेदारयोगी सरकार ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अयोध्या और नैमिषारण्य के लिए शुरू किया पैकेज टूरMarket Weekly Wrap: ट्रंप के फैसलों से बाजार में भूचाल, निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबे; निफ्टी-सेंसेक्स में 7 महीने की सबसे बड़ी गिरावटIIT मद्रास और हीरो मोटोकॉर्प मिलकर करेंगे भविष्य की मोबिलिटी पर शोधखाली पड़ी कार से महीने के ₹30 हजार तक कमा रहे हैं लोग, जानें कैसे काम करती है कार होस्टिंगUS टैरिफ के बीच बिकवाली का अलर्ट! 5 Pharma Stocks में मिल रहे 30% तक की गिरावट के संकेतचीन ने ‘निगेटिव इमोशंस’ के खिलाफ किया युद्ध का ऐलान, इंटरनेट से हटाएगा ‘बैड वाइब्स’पीएम मोदी ने बिहार में लॉन्च की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना, हर परिवार की एक महिला को मिलेंगे ₹10 हजारअमेरिकी वीजा रिजेक्ट! अफसर ने कहा– ‘पहले भारत घूमो’

कर्मचारियों को बड़ी राहत! EPFO ने PF में ‘पार्ट पेमेंट’ किया लागू, अब पूरा क्लेम एक साथ रिजेक्ट नहीं होगा

यह फैसला उन मामलों में लागू होगा जहां नियोक्ता (एम्प्लॉयर) ने कुछ समय के लिए अपने हिस्से का योगदान जमा नहीं किया हो

Last Updated- September 22, 2025 | 11:29 AM IST
EPFO
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने क्षेत्रीय और जोनल कार्यालयों को एक नया निर्देश जारी किया है। अब अंतिम भविष्य निधि (PF) सेटलमेंट के दौरान कुछ खास मामलों में पूरी क्लेम को रिजेक्ट करने के बजाय आंशिक भुगतान (पार्ट पेमेंट) करने को कहा गया है। यह फैसला उन मामलों में लागू होगा जहां नियोक्ता (एम्प्लॉयर) ने कुछ समय के लिए अपने हिस्से का योगदान जमा नहीं किया हो। इस कदम का मकसद कर्मचारियों को आर्थिक परेशानी से बचाना है।

केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त (CPFC) ने शुक्रवार को एक पत्र जारी कर सभी कार्यालयों को यह निर्देश दिया। पत्र में कहा गया कि कई बार पीएफ सेटलमेंट क्लेम को छोटी-छोटी वजहों से रिजेक्ट कर दिया जाता है, जैसे पुराने PF खातों का ट्रांसफर न होना। इससे कर्मचारियों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। EPFO ने साफ किया कि ऐसे मामलों में क्लेम को पूरी तरह खारिज करने के बजाय, खाते में उपलब्ध पैसे का पार्ट पेमेंट करना चाहिए।

Also Read: Explainer: 7 करोड़ EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए खुशखबरी! ‘पासबुक लाइट’ से कैसे होगा फायदा

पार्ट पेमेंट के लिए क्या हैं नियम?

EPFO के लेखा प्रक्रिया मैनुअल (MAP) के पैरा 10.11 में पार्ट पेमेंट के नियम बताए गए हैं। इसके तहत पांच खास वजहों से पार्ट पेमेंट किया जा सकता है। इनमें डिफॉल्ट करने वाली कंपनियों के मामले, फॉर्म 3A न मिलना, पुरानी जमा राशि पूरी तरह न मिलना, पिछली कंपनी से PF ट्रांसफर न होना, या फिर योग्य व्यक्ति द्वारा पूरी राशि का दावा न करना शामिल है।

पत्र में यह भी कहा गया कि सभी पार्ट पेमेंट के मामलों को एक रजिस्टर में दर्ज करना होगा। इस रजिस्टर की हर महीने समीक्षा होगी। अगर बाद में और राशि उपलब्ध होती है, तो कर्मचारी को नया क्लेम डालने की जरूरत नहीं होगी। कार्यालय को खुद ही बाकी भुगतान करना होगा।

हाल ही में EPFO ने कई सुधार किए हैं। अब कर्मचारी एक ही लॉगिन से सभी जरूरी सेवाओं और अपने PF खाते की जानकारी देख सकते हैं। इसके अलावा, क्लेम सेटलमेंट की प्रक्रिया को तेज करने के लिए मंजूरी के स्तरों को भी कम किया गया है। ये कदम कर्मचारियों की सुविधा और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए उठाए गए हैं।

First Published - September 21, 2025 | 8:02 PM IST

संबंधित पोस्ट