facebookmetapixel
GST Rate Cut: हीरो, होंडा, बजाज और रॉयल एनफील्ड की बाइक्स अब 10-25 हजार रुपये तक सस्ती, देखें पूरी लिस्टNBFC Stock पर ब्रोकरेज ने चला दांव, BUY की दी सलाह; कहा- लॉन्ग टर्म में छिपा है मुनाफाछोटी IT कंपनियां को लगेगा H-1B वीजा फीस का झटका! बड़ी कंपनियों पर क्यों दिखेगा कम असरAmazon और Flipkart का फेस्टिवल धमाका, ₹1.2 लाख करोड़ के शॉपिंग सीजन के लिए वार रूम तैयारAtlanta Electricals IPO: ₹142 पर पहुंच गया GMP, 24 सितंबर तक कर सकेंगे अप्लाई; जानें क्या करती है कंपनीJio Payments Bank का ‘सेविंग्स प्रो’ लॉन्च, अतिरिक्त पैसों पर मिलेगा 6.5% तक ब्याज$1 लाख की H1-B वीजा फीस का भारतीय आईटी सेक्टर पर होगा मामूली असर: नैसकॉमAmazon-Flipkart पर अर्ली एक्सेस सेल शुरू; स्मार्टफोन, TV और AC पर 80% तक छूटGST 2.0 के बाद RBI देगा दिवाली तोहफा! SBI रिपोर्ट का अनुमान- रीपो रेट में और हो सकती है कटौतीAdani Power Share: अचानक ऐसा क्या हुआ कि 20% उछला स्टॉक, निवेशकों में खरीदने की मची लूट

कर्मचारियों को बड़ी राहत! EPFO ने PF में ‘पार्ट पेमेंट’ किया लागू, अब पूरा क्लेम एक साथ रिजेक्ट नहीं होगा

यह फैसला उन मामलों में लागू होगा जहां नियोक्ता (एम्प्लॉयर) ने कुछ समय के लिए अपने हिस्से का योगदान जमा नहीं किया हो

Last Updated- September 22, 2025 | 11:29 AM IST
EPFO
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने क्षेत्रीय और जोनल कार्यालयों को एक नया निर्देश जारी किया है। अब अंतिम भविष्य निधि (PF) सेटलमेंट के दौरान कुछ खास मामलों में पूरी क्लेम को रिजेक्ट करने के बजाय आंशिक भुगतान (पार्ट पेमेंट) करने को कहा गया है। यह फैसला उन मामलों में लागू होगा जहां नियोक्ता (एम्प्लॉयर) ने कुछ समय के लिए अपने हिस्से का योगदान जमा नहीं किया हो। इस कदम का मकसद कर्मचारियों को आर्थिक परेशानी से बचाना है।

केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त (CPFC) ने शुक्रवार को एक पत्र जारी कर सभी कार्यालयों को यह निर्देश दिया। पत्र में कहा गया कि कई बार पीएफ सेटलमेंट क्लेम को छोटी-छोटी वजहों से रिजेक्ट कर दिया जाता है, जैसे पुराने PF खातों का ट्रांसफर न होना। इससे कर्मचारियों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। EPFO ने साफ किया कि ऐसे मामलों में क्लेम को पूरी तरह खारिज करने के बजाय, खाते में उपलब्ध पैसे का पार्ट पेमेंट करना चाहिए।

Also Read: Explainer: 7 करोड़ EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए खुशखबरी! ‘पासबुक लाइट’ से कैसे होगा फायदा

पार्ट पेमेंट के लिए क्या हैं नियम?

EPFO के लेखा प्रक्रिया मैनुअल (MAP) के पैरा 10.11 में पार्ट पेमेंट के नियम बताए गए हैं। इसके तहत पांच खास वजहों से पार्ट पेमेंट किया जा सकता है। इनमें डिफॉल्ट करने वाली कंपनियों के मामले, फॉर्म 3A न मिलना, पुरानी जमा राशि पूरी तरह न मिलना, पिछली कंपनी से PF ट्रांसफर न होना, या फिर योग्य व्यक्ति द्वारा पूरी राशि का दावा न करना शामिल है।

पत्र में यह भी कहा गया कि सभी पार्ट पेमेंट के मामलों को एक रजिस्टर में दर्ज करना होगा। इस रजिस्टर की हर महीने समीक्षा होगी। अगर बाद में और राशि उपलब्ध होती है, तो कर्मचारी को नया क्लेम डालने की जरूरत नहीं होगी। कार्यालय को खुद ही बाकी भुगतान करना होगा।

हाल ही में EPFO ने कई सुधार किए हैं। अब कर्मचारी एक ही लॉगिन से सभी जरूरी सेवाओं और अपने PF खाते की जानकारी देख सकते हैं। इसके अलावा, क्लेम सेटलमेंट की प्रक्रिया को तेज करने के लिए मंजूरी के स्तरों को भी कम किया गया है। ये कदम कर्मचारियों की सुविधा और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए उठाए गए हैं।

First Published - September 21, 2025 | 8:02 PM IST

संबंधित पोस्ट