कल शाम अचानक आये जबरदस्त तूफान और बारिश के कारण बिजली के तारों के टूटने के कारण पूरे शहर मंे विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ठप हो गयी थी। तूफान के कारण जहां एक ओर पेड टूटकर बिजली के तारों पर गिर पडे, वहीं दूसरी ओर कई निर्माणाधीन और पुराने मकान भी जमींदोज हो गए थे।
पुलिस ने बताया कि तूफान के कारण शहर के किसी भी हिस्से में कोई हताहत नहीं हुआ।
बिजली विभाग के सूत्रों का कहना है कि शहर के कुछ हिस्सों मंे आज एक बजे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी। हालांकि, तारों और खंभों के टूट जाने के कारण कुछ हिस्सों में अब तक ऐसा नहीं हो सका है।
हालांकि विभाग के लोग जोर शोर से काम में लगे हैं और जल्दी ही पूरे शहर मंे बिजली व्यवस्था बहाल कर दी जाये।
बिजली व्यवस्था बहाल नहीं होने के कारण लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है। बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण पानी के लिए लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पडा।