facebookmetapixel
BFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञ

Adani Stock: 20% रिटर्न दे सकता हैं एनर्जी शेयर, ब्रोकरेज की सलाह- खरीद लें; स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन से बढ़ेगा मुनाफा

Adani Stocks: ब्रोकरेज ने शेयर पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखते हुए कहा है कि कंपनी के पास ट्रांसमिशन और स्मार्ट मीटरिंग परियोजनाओं के लिए एक मजबूत पाइपलाइन है।

Last Updated- October 29, 2025 | 5:08 PM IST
Adani Energy

Adani Stock: अदाणी ग्रुप की दिग्गज कंपनी अदाणी एनर्जी सोल्यूशंस के शेयर बुधवार को 5 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी 30 सितंबर को समाप्त तिमाही के बाद देखने को। सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट मुनाफा 21 फीसदी घटकर 534 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी अवधि में यह 675 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 7 फीसदी बढ़कर 6,596 करोड़ रुपये हो गया। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 6,184 करोड़ रुपये था।

तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अदाणी एनर्जी सोल्यूशंस (Adani Green Solutions) पर अपनी रिपोर्ट जारी की है। ब्रोकरेज ने शेयर पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखते हुए कहा है कि कंपनी के पास ट्रांसमिशन और स्मार्ट मीटरिंग परियोजनाओं के लिए एक मजबूत पाइपलाइन है।

Adani Energy Solutions पर टारगेट प्राइस ₹1127

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अदाणी एनर्जी सोल्यूशंस (ADANIENSOL) पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। साथ ही स्टॉक पर 1127 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, शेयर मौजूदा भाव से 17 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। अदाणी एनर्जी सोल्यूशंस बुधवार को बीएसई पर 5 फीसदी चढ़कर 967 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज का कहना है कि अदाणी एनर्जी सोल्यूएशंस के पास ट्रांसमिशन और स्मार्ट मीटरिंग परियोजना के लिए मजबूत पाइपलाइन मौजूद है। कंपनी का ट्रांसमिशन पाइपलाइन मूल्य लगभग 60 हजार करोड़ रुपये है। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 2.5 लाख करोड़ रुपये मूल्य का भादला-फतेहपुर एचवीडीसी (HVDC) प्रोजेक्ट जीता है। स्मार्ट मीटर पाइपलाइन 2.46 करोड़ यूनिट की है। कंपनी ने तमिलनाडु में 3 करोड़ स्मार्ट मीटर की री-बिडिंग में भी भाग लिया है।

ब्रोकरेज ने कहा कि अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस देश में बोलियों के आधार पर दूसरी सबसे बड़ी ट्रांसमिशन कंपनी है। यह स्मार्ट मीटर परियोजनाओं की बोलियों में भी प्रमुख कंपनियों में से एक हैं।

कैसे रहे Q2 नतीजे ?

अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AESL) ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई–सितंबर) के नतीजे घोषित किए। सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट मुनाफा 21 फीसदी घटकर 534 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी अवधि में यह 675 करोड़ रुपये था। कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 7 फीसदी बढ़कर 6,596 करोड़ रुपये हो गया। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 6,184 करोड़ रुपये था।

Also Read | Coal India Q2FY26 Result: मुनाफा 32% घटकर ₹4,263 करोड़ रह गया, ₹10.25 के डिविडेंड का किया ऐलान

तिमाही आधार पर रेवेन्यू में 3.7 फीसदी की गिरावट आई। पिछली तिमाही में यह 6,767.2 करोड़ रुपये था। कंसॉलिडेटेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) सालाना आधार पर 9.5 प्रतिशत बढ़कर 1,825 करोड़ रुपये पहुंचा। इस वृद्धि में ट्रांसमिशन और स्मार्ट मीटरिंग कारोबार का प्रमुख योगदान रहा।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - October 29, 2025 | 4:57 PM IST

संबंधित पोस्ट