एनालिस्ट्स की पसंद बने BEL, HAL और Bayer, क्या बजट 2026 में आएगी बड़ी तेजी?Stocks to Watch today: वेदांत से लेकर Vodafone Idea और RVNL तक, आज इन शेयरों पर रखें फोकस29 जनवरी से पहले निवेशकों की धड़कनें तेज, Vedanta के नतीजों में क्या होगा खास? जानें 3 ब्रोकरेज की रायStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सपाट संकेत, बुधवार को कैसा रहेगा बाजार का मिजाज ?HCL Tech, SAIL या OIL- कौन सा शेयर दिलाएगा सबसे ज्यादा मुनाफा? ब्रोकरेज ने बताए टारगेट, स्टॉप-लॉसशिक्षा मंत्री का आश्वासन: UGC के नए नियमों से किसी का उत्पीड़न नहीं होगा, हर छात्र को मिलेगा समान न्यायसंसद का बजट सत्र कल से: कामकाज का समय तो बढ़ा, पर विधायी चर्चा और बिलों की संख्या में आई कमीPM मोदी बोले: भारत के उर्जा क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश का अवसर, देश बनेगा दुनिया का रिफाइनिंग हबIT पेशेवरों के लिए खुला यूरोप का द्वार: अमेरिका की सख्ती के बीच भारत-EU डील से वीजा की राह आसानइस साल लोग नए पर्यटन स्थलों का करेंगे रुख, लंबे वीकेंड का पूरा फायदा उठाने की योजना
अन्य समाचार रसूल को अपना नैसर्गिक खेल खेलना चाहिए: बेदी
'

रसूल को अपना नैसर्गिक खेल खेलना चाहिए: बेदी

PTI

- July,06 2013 9:23 AM IST

पूर्व भारतीय कप्तान बेदी ने जिम्बाब्वे दौरे पर सीनियर टीम में रसूल के शामिल किये जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रेट्र से कहा, रसूल इसका हकदार था और उसे इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहिए। उसमें शीर्ष स्तर पर सफलता हासिल करने की काबिलियत है।

यह दोयम दर्जे की टीम है इसलिये सवाल उठता है कि जब आफ स्पिनर अश्विन ब्रेक के बाद वापसी करेंगे तो क्या होगा।

बेदी ने कहा, रसूल को अश्विन से प्रतिद्वंद्विता के बारे में क्यों सोचना चाहिए? अश्विन ने अपनी जगह बना ली है और अब टीम प्रबंधन को अपनी काबिलियत से प्रभावित करने की रसूल की बारी है। अश्विन वापसी करेगा, सिर्फ इसिलये रसूल को मौके का फायदा उठाने से नहीं रोकना चाहिए।

उन्होंने कहा, भगवान ने उसे मौका दिया है और उसे सही तरह से इस मौके का फायदा उठाना चाहिए।

बेदी ने रसूल की गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए कहा, वह तकनीकी रूप से काफी अच्छा आफ ब्रेक गेंदबाज है। मैं उससे कहता था कि तुम्हारा पहला इतना अच्छा है कि तुम्हें दूसरे की जरूरत कभी नहीं होगी।

संबंधित पोस्ट