केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज पाकिस्तान पर भारत में अशांति पैदा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह आतंकवादियों को देश मेंं घुसपैठ कराने में मदद कर रहा है।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, हमारे पास सूचना है कि पाकिस्तान आतंकवादियों को हमारे क्षेत्र में घुसपैठ कराने में मदद कर रहा है ्र हमारे पास खुफिया जानकारी है ्र लेकिन हम सतर्क हैं ।
शिंदे ने कहा कि उनके मंत्रालय ने सभी संबद्ध पक्षों को त्योहारों के इस मौसम में अतिरिक्त सतर्कता बरतने एवं शांति सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा, मैं लोगों से भी अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील करता हूं।
उन्होंने जम्मू कश्मीर के संदर्भ में कहा कि स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण हुए बगैर सुरक्षा बलों को घाटी से हटाया नहीं जा सकता।
गृह मंत्री ने कहा, जब मैं जम्मू कश्मीर में था तो स्थानीय लोगों ने मुझसे सेना को घाटी से हटाने की मांग की, लेकिन मैंने उन्हें बताया कि स्थिति शांतिपूर्ण होने तक हम ऐसा नहीं कर सकते हैं। स्थिति शांतिपूर्ण होने पर हम सेना को हटा लेंगे।