facebookmetapixel
विदेशी निवेशकों की वापसी! भारतीय बाजार में अक्टूबर में डाले 6,480 करोड़ रुपयेUpcoming Bank Holidays: दिवाली वीक में कब बंद रहेंगे बैंक? चेक करें 20 से 26 अक्टूबर तक छुट्टियों की पूरी लिस्टगुजरात के जैनों का अनोखा कार कलेक्शन! एक साथ खरीदी 186 लग्जरी कारें, बचाए 21 करोड़ रुपयेDiwali Muhurat Trading 2025: कंफ्यूजन खत्म करें! दिवाली कब, और मुहूर्त ट्रेडिंग किस दिन? जानें पूरा शेड्यूलDiwali 2025: धनतेरस पर भारत में सोल्ड आउट हुई चांदी! लंदन मार्केट में मचा हड़कंपDhanteras 2025: धनतेरस पर मारुति और हुंडई ने तोड़ा रिकॉर्ड, GST 2.0 राहत ने बढ़ाई बिक्रीUAE की एमिरेट्स NBD ने RBL बैंक में 60% हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की, ₹26,850 करोड़ का होगा निवेशUltraTech Cement Q2 Result: मुनाफा बढ़कर ₹1237 करोड़ पर पहुंचा, आय ₹19,606 करोड़ के पार‘भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर तेजी से बढ़ी बातचीत’, बोले गोयल- किसानों के हित से कोई समझौता नहींढाका एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल में लगी भीषण आग, सभी उड़ानें अस्थायी तौर पर रोकी गई

गुजरात के जैनों का अनोखा कार कलेक्शन! एक साथ खरीदी 186 लग्जरी कारें, बचाए 21 करोड़ रुपये

जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (JITO) ने अपनी सामूहिक खरीद क्षमता का उपयोग करते हुए कार कंपनियों से सीधे संपर्क कर भारी छूट हासिल की।

Last Updated- October 19, 2025 | 10:46 AM IST
Cars
Representative Image

जैन समुदाय ने एक बार फिर अपनी आर्थिक ताकत का प्रदर्शन किया है। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) की मदद से समुदाय के सदस्यों ने BMW, Audi और Mercedes जैसी 186 लग्जरी कारें एक साथ खरीदकर कुल 21 करोड़ रुपये की छूट हासिल की। यह देश में पहली बार हुआ है जब किसी समुदाय ने सामूहिक रूप से इतनी बड़ी संख्या में प्रीमियम कारें खरीदी हों।

यह पहल जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) द्वारा की गई, जो देशभर में 65,000 सदस्यों वाला एक गैर-लाभकारी संगठन है। संगठन के उपाध्यक्ष हिमांशु शाह ने बताया कि जनवरी से जून 2024 के बीच ये कारें उनके नए मालिकों को सौंपी गईं।

प्रत्येक कार की कीमत 60 लाख रुपये से लेकर 1.3 करोड़ रुपये तक थी। शाह के अनुसार, सबसे अधिक कारें गुजरात के जैन सदस्यों ने खरीदीं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि JITO ने केवल एक फैसिलिटेटर की भूमिका निभाई और इस सौदे से कोई आर्थिक लाभ नहीं कमाया।

इस अभियान की शुरुआत तब हुई जब कुछ सदस्यों ने सुझाव दिया कि यदि समुदाय मिलकर खरीदारी करे तो बड़ी कंपनियों से भारी छूट मिल सकती है। इस विचार को आगे बढ़ाते हुए नितिन जैन ने पूरे अभियान का नेतृत्व किया।

जैन समुदाय ने सामूहिक खरीदारी से बचाए 21 करोड़ रुपये, अब अन्य ब्रांडों से भी कर रहे करार

जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजsशन (JITO) ने अपनी सामूहिक खरीद क्षमता का उपयोग करते हुए कार कंपनियों से सीधे संपर्क कर भारी छूट हासिल की। संगठन के एक सदस्य के अनुसार, जैन समुदाय की बड़ी खरीद क्षमता को देखते हुए कई कार निर्माताओं ने मार्केटिंग खर्च बचाते हुए सीधे छूट देने के लिए सहमति जताई।

शुरुआत में कुछ सदस्यों ने व्यक्तिगत स्तर पर गाड़ियाँ खरीदीं। जैसे-जैसे बड़ी बचत की खबर फैली, अन्य सदस्य भी इससे जुड़ते गए। अब तक कुल 186 कारें खरीदी गईं और लगभग 21 करोड़ रुपये की बचत हुई। औसतन हर सदस्य ने 8 लाख से 17 लाख रुपये तक की बचत की — इतना कि कुछ लोग मजाक में कहने लगे कि यह बचत किसी दूसरे परिवारजन के लिए एक और कार ख़रीदने जितनी है।

कारों के इस सफल सौदे से उत्साहित होकर JITO ने अब ‘Utsav’ नाम से एक नया अभियान शुरू किया है। इसके तहत अब ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य कंज्यूमर ड्यूरेबल्स ब्रांड्स के साथ भी इसी तरह के समझौते किए जा रहे हैं, ताकि सदस्य रोजमर्रा की बड़ी खरीद में भी भारी छूट का लाभ उठा सकें।

First Published - October 19, 2025 | 10:46 AM IST

संबंधित पोस्ट