facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

Upcoming Bank Holidays: दिवाली वीक में कब बंद रहेंगे बैंक? चेक करें 20 से 26 अक्टूबर तक छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holidays: दिवाली, काली पूजा, गोवर्धन पूजा, बली पाड्यामी और भाई दूज जैसे त्योहारों के चलते अलग-अलग दिनों में अलग-अलग शहरों में बैंक बंद रहेंगे।

Last Updated- October 19, 2025 | 12:27 PM IST
Bank Holidays
Representative Image

Upcoming Bank Holidays: अक्टूबर का तीसरा हफ्ता त्योहारों से भरा हुआ है और इसी वजह से 20 से 26 अक्टूबर के बीच देश के कई राज्यों में बैंकों में छुट्टियां रहेंगी। दिवाली, काली पूजा, गोवर्धन पूजा, बली पाड्यामी और भाई दूज जैसे त्योहारों के चलते अलग-अलग दिनों में अलग-अलग शहरों में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 25 अक्टूबर चौथा शनिवार है, जबकि 26 अक्टूबर रविवार होने के कारण सभी जगह बैंक बंद रहेंगे।

ध्यान दें कि बैंक छुट्टियां भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) तय करता है और इनमें से कई छुट्टियां क्षेत्रीय होती हैं। यानी हर राज्य में हर दिन बैंक बंद नहीं रहते।

20 से 26 अक्टूबर तक बैंक छुट्टियों की लिस्ट

  • 20 अक्टूबर (सोमवार)
    दिवाली / नरक चतुर्दशी / काली पूजा के कारण इन शहरों में बैंक बंद रहेंगे —
    अगरतला, अहमदाबाद, आइज़ॉल, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, ईटानगर, जयपुर, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, नई दिल्ली, पणजी, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, तिरुवनंतपुरम और विजयवाड़ा।
  • 21 अक्टूबर (मंगलवार)
    दिवाली अमावस्या / लक्ष्मी पूजन / गोवर्धन पूजा के चलते यहां छुट्टी – बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, गंगटोक, इम्फाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर और श्रीनगर।
  • 22 अक्टूबर (बुधवार)
    दिवाली (बली प्रतिपदा) / विक्रम संवत नया साल / गोवर्धन पूजा / बली पाड्यामी / लक्ष्मी पूजा- अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ और शिमला में बैंक बंद।
  • 23 अक्टूबर (गुरुवार)
    भाई दूज / चित्रगुप्त जयंती / लक्ष्मी पूजा / निर्गल चक्कौबा के कारण यहां छुट्टी- अहमदाबाद, गंगटोक, इम्फाल, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ और शिमला।
  • 25 अक्टूबर (शनिवार) – चौथा शनिवार, पूरे देश में बैंक बंद।
  • 26 अक्टूबर (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश, सभी जगह बैंक बंद।

अक्टूबर में बाकी बची हुई छुट्टियां

27 अक्टूबर (सोमवार) – कोलकाता, पटना और रांची में छठ पूजा (शाम की अर्घ्य)
28 अक्टूबर (मंगलवार) – पटना और रांची में छठ पूजा (सुबह की अर्घ्य)
31 अक्टूबर (शुक्रवार) – अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती

नोट- बैंक शाखाएं बंद होने के बावजूद आप ATM से नकद निकाल सकते हैं। UPI, NEFT, IMPS और RTGS जैसी ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं छुट्टियों में भी चालू रहती हैं। अगर आप कहीं लेन-देन या जरूरी काम प्लान कर रहे हैं, तो इन तिथियों का ध्यान रखें।

First Published - October 19, 2025 | 11:52 AM IST

संबंधित पोस्ट