facebookmetapixel
अमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्त

ICICI Bank Q2 Result: Q2 में बैंक को ₹12,358 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, NII ₹21,529 करोड़ के पार

दूसरी तिमाही में ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (GNPA) घटकर 23,849.7 करोड़ रुपये रह गए, जो पिछले साल के 27,121.2 करोड़ रुपये से कम हैं

Last Updated- October 18, 2025 | 3:44 PM IST
ICICI Bank
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

आईसीआईसीआई बैंक ने जुलाई-सितंबर तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए हैं। बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 5.2 फीसदी बढ़कर 12,358.9 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में ये 11,745.9 करोड़ रुपये था। ये आंकड़ा बाजार के अनुमानों से काफी बेहतर है।

बैंक की कमाई के मुख्य हिस्से नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में भी अच्छी रफ्तार दिखी। NII 7.4 फीसदी उछलकर 21,529.5 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले साल के 20,048 करोड़ रुपये से ज्यादा है। ये भी बाजार की उम्मीदों से थोड़ा ऊपर रहा, जहां 21,486 करोड़ रुपये का अनुमान था। कुल इनकम 49,333.5 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल के 47,714 करोड़ रुपये से ज्यादा है। वहीं, दूसरी इनकम भी बढ़कर 7,575.5 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पहले ये 7,176.7 करोड़ रुपये थी।

Also Read: Yes Bank Q2 Results: Q2 में मुनाफा 18% बढ़कर ₹654 करोड़ के पार, GNPA और नेट NPA में भी सुधार

एसेट क्वालिटी में दिखी मजबूती

बैंक की बैलेंस शीट और मजबूत हुई है। ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (GNPA) घटकर 23,849.7 करोड़ रुपये रह गए, जो पिछले साल के 27,121.2 करोड़ रुपये से कम हैं। GNPA रेशियो 1.97 फीसदी से गिरकर 1.58 फीसदी पर आ गया। नेट NPA भी थोड़ा कम होकर 5,827 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल ये 5,685 करोड़ रुपये था। नेट NPA रेशियो 0.42 फीसदी से घटकर 0.39 फीसदी हो गया।

प्रोविजंस और कंटिंजेंसीज में करीब 26 फीसदी की गिरावट आई है। ये 914 करोड़ रुपये रहे, जबकि पिछले साल 1,233 करोड़ रुपये थे। ये बैंक की क्रेडिट प्रोफाइल में सुधार को दिखाता है। कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो (बेसल III) भी 15.35 फीसदी से बढ़कर 15.76 फीसदी पहुंच गया। रिटर्न ऑन एसेट्स (एनुअलाइज्ड) 2.40 फीसदी से थोड़ा गिरकर 2.36 फीसदी रहा, लेकिन ये स्थिर माना जा सकता है। नेट वर्थ में अच्छी बढ़त हुई और ये 2,50,418 करोड़ रुपये से उछलकर 3,01,628 करोड़ रुपये हो गई।

First Published - October 18, 2025 | 3:39 PM IST

संबंधित पोस्ट