Buying Gold on Diwali: धनतेरस के मौके पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। लेकिन हाल के दिनों में कई शहरों से यह खबरें आई हैं कि दुकानों पर नकली हॉलमार्क वाले गहने बेचे जा रहे हैं। कुछ जगहों पर तो तांबे या पीतल के गहनों पर फर्जी मुहर लगाकर उन्हें असली सोना बताकर ग्राहकों को ठगा जा रहा है। ऐसे में जरूरी है कि आप सोना खरीदते समय उसकी सच्चाई खुद जांचें।
BIS Care ऐप बनेगा आपका सुरक्षा कवच
भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने लोगों की इसी चिंता को दूर करने के लिए BIS Care ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर दोनों पर मुफ्त उपलब्ध है। इसके जरिए आप किसी भी सोने के गहने का हॉलमार्क असली है या नकली, कुछ ही सेकंड में पता लगा सकते हैं।
Also Read: धनतेरस पर सोने की बंपर सेल की उम्मीद! 1 साल में ₹50,000 चढ़ा, अब ₹1.5 लाख की ओर
BIS Care ऐप डाउनलोड करें और अपना नाम, मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी से लॉगिन करें।
“Verify HUID” ऑप्शन चुनें।
गहने पर लिखा हुआ HUID नंबर दर्ज करें।
स्क्रीन पर तुरंत जानकारी दिखाई देगी—जैसे ज्वेलर का नाम, हॉलमार्किंग सेंटर, प्योरिटी, रजिस्ट्रेशन नंबर और तारीख।
इन डिटेल्स को मिलाकर आप आसानी से समझ जाएंगे कि गहना असली है या नहीं।
अगर जांच के दौरान आपको हॉलमार्क फर्जी लगे या सोने की शुद्धता में गड़बड़ी दिखाई दे, तो उसी ऐप से शिकायत दर्ज की जा सकती है।
“Register Complaint” सेक्शन में जाएं।
फेक प्रोडक्ट, गलत मार्किंग या खराब क्वालिटी जैसी शिकायत दर्ज करें।
प्रमाण के रूप में फोटो या दस्तावेज भी अपलोड कर सकते हैं।
शिकायत दर्ज होते ही आपको रेफरेंस नंबर और अपडेट SMS या ईमेल के जरिए मिल जाएगा।