facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Buying Gold on Diwali: धनतेरस पर सोना खरीद रहे हैं? नकली हॉलमार्क से ऐसे बचें, सरकार ने दिया आसान समाधान

भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने लोगों की इसी चिंता को दूर करने के लिए BIS Care ऐप लॉन्च किया है।

Last Updated- October 18, 2025 | 2:05 PM IST
Gold Silver Price Today
Representative Image

Buying Gold on Diwali: धनतेरस के मौके पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। लेकिन हाल के दिनों में कई शहरों से यह खबरें आई हैं कि दुकानों पर नकली हॉलमार्क वाले गहने बेचे जा रहे हैं। कुछ जगहों पर तो तांबे या पीतल के गहनों पर फर्जी मुहर लगाकर उन्हें असली सोना बताकर ग्राहकों को ठगा जा रहा है। ऐसे में जरूरी है कि आप सोना खरीदते समय उसकी सच्चाई खुद जांचें।

BIS Care ऐप बनेगा आपका सुरक्षा कवच

भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने लोगों की इसी चिंता को दूर करने के लिए BIS Care ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर दोनों पर मुफ्त उपलब्ध है। इसके जरिए आप किसी भी सोने के गहने का हॉलमार्क असली है या नकली, कुछ ही सेकंड में पता लगा सकते हैं।

Also Read: धनतेरस पर सोने की बंपर सेल की उम्मीद! 1 साल में 50,000 चढ़ा, अब 1.5 लाख की ओर

कैसे चेक करें सोने की असलियत?

  1. BIS Care ऐप डाउनलोड करें और अपना नाम, मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी से लॉगिन करें।

  2. “Verify HUID” ऑप्शन चुनें।

  3. गहने पर लिखा हुआ HUID नंबर दर्ज करें।

  4. स्क्रीन पर तुरंत जानकारी दिखाई देगी—जैसे ज्वेलर का नाम, हॉलमार्किंग सेंटर, प्योरिटी, रजिस्ट्रेशन नंबर और तारीख।

इन डिटेल्स को मिलाकर आप आसानी से समझ जाएंगे कि गहना असली है या नहीं।

नकली गहना मिले तो शिकायत भी करें

अगर जांच के दौरान आपको हॉलमार्क फर्जी लगे या सोने की शुद्धता में गड़बड़ी दिखाई दे, तो उसी ऐप से शिकायत दर्ज की जा सकती है।

  • “Register Complaint” सेक्शन में जाएं।

  • फेक प्रोडक्ट, गलत मार्किंग या खराब क्वालिटी जैसी शिकायत दर्ज करें।

  • प्रमाण के रूप में फोटो या दस्तावेज भी अपलोड कर सकते हैं।

  • शिकायत दर्ज होते ही आपको रेफरेंस नंबर और अपडेट SMS या ईमेल के जरिए मिल जाएगा।

First Published - October 18, 2025 | 2:05 PM IST

संबंधित पोस्ट