facebookmetapixel
सेंसेक्स की टॉप- 10 कंपनियों में से 7 का MCap ₹2.16 लाख करोड़ बढ़ा, RIL और एयरटेल को सबसे ज्यादा फायदाCBIC का बड़ा फैसला! अब इस तारीख तक फाइल कर सकेंगे GSTR-3Bकलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज की आखिरी दिवाली? 117 साल पुराना सफर अब खत्म की ओरविदेशी निवेशकों की वापसी! भारतीय बाजार में अक्टूबर में डाले 6,480 करोड़ रुपयेUpcoming Bank Holidays: दिवाली वीक में कब बंद रहेंगे बैंक? चेक करें 20 से 26 अक्टूबर तक छुट्टियों की पूरी लिस्टगुजरात के जैनों का अनोखा कार कलेक्शन! एक साथ खरीदी 186 लग्जरी कारें, बचाए 21 करोड़ रुपयेDiwali Muhurat Trading 2025: कंफ्यूजन खत्म करें! दिवाली कब, और मुहूर्त ट्रेडिंग किस दिन? जानें पूरा शेड्यूलDiwali 2025: धनतेरस पर भारत में सोल्ड आउट हुई चांदी! लंदन मार्केट में मचा हड़कंपDhanteras 2025: धनतेरस पर मारुति और हुंडई ने तोड़ा रिकॉर्ड, GST 2.0 राहत ने बढ़ाई बिक्रीUAE की एमिरेट्स NBD ने RBL बैंक में 60% हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की, ₹26,850 करोड़ का होगा निवेश

विदेशी निवेशकों की वापसी! भारतीय बाजार में अक्टूबर में डाले 6,480 करोड़ रुपये

FPI Data: ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब तक अक्टूबर में एफपीआई ने भारतीय इक्विटी बाज़ार में 6,480 करोड़ रुपये निवेश किए हैं।

Last Updated- October 19, 2025 | 1:09 PM IST
FPI
Representative Image

FPI Data: लगातार तीन महीनों तक भारतीय शेयर बाजार से पैसा निकालने के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने अक्टूबर में एक बार फिर खरीदारी की शुरुआत की है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब तक अक्टूबर में एफपीआई ने भारतीय इक्विटी बाज़ार में 6,480 करोड़ रुपये निवेश किए हैं।

इससे पहले सितंबर में 23,885 करोड़ रुपये, अगस्त में 34,990 करोड़ रुपये और जुलाई में 17,700 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली देखने को मिली थी।

क्यों लौटी एफपीआई की दिलचस्पी?

विशेषज्ञों का मानना है कि भारत की मजबूत मैक्रो इकॉनमी, स्थिर जीडीपी ग्रोथ, नियंत्रित महंगाई और घरेलू मांग ने भारत को अन्य उभरते बाजारों की तुलना में बेहतर स्थिति में रखा है।

  • मोर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के हिमांशु श्रीवास्तव के अनुसार, वैश्विक स्तर पर ब्याज दरों में कमी या स्थिरता की उम्मीद ने निवेशकों का जोखिम लेने का रुझान बढ़ाया है।

  • जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के वी.के. विजयकुमार का कहना है कि भारत और अन्य बाजारों के वैल्यूएशन में कम अंतर आने से एफपीआई को यहां खरीदारी का बेहतर मौका दिखा है।

  • एंजेल वन के वकारी जावेद खान ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक तनाव कम होने तथा पिछले महीनों की गिरावट के बाद भारतीय शेयर अपेक्षाकृत सस्ते हो गए थे।

आगे क्या?

विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में एफपीआई का रुख आगामी तिमाही नतीजों और वैश्विक व्यापारिक घटनाक्रमों पर निर्भर करेगा।

हालांकि अक्टूबर में inflow देखने को मिला है, लेकिन साल 2025 की शुरुआत से अब तक एफपीआई कुल मिलाकर करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये निकाल चुके हैं।

डेट मार्केट में भी निवेश

शेयर बाजार के साथ-साथ एफपीआई ने बांड बाजार में भी रुचि दिखाई है। अक्टूबर के पहले 17 दिनों में उन्होंने जनरल लिमिट के तहत 5,332 करोड़ रुपये और वॉलंटरी रिटेंशन रूट से 214 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

First Published - October 19, 2025 | 1:09 PM IST

संबंधित पोस्ट