facebookmetapixel
Trump का बड़ा वार! रूसी तेल खरीदने पर भारत पर 500% टैरिफ का खतरा?UIDAI ने ‘उदय’ नामक शुभंकर किया पेश, लोगों को आधार के बारे में समझने में होगी आसानीSEBI का बड़ा फैसला: नई इंसेंटिव स्कीम की डेडलाइन बढ़ी, अब 1 मार्च से लागू होंगे नियमSEBI ने बदले 30 साल पुराने स्टॉकब्रोकरों के नियमों, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को मिलेगा बढ़ावाRegular vs Direct Mutual Funds: देखें छिपा कमीशन कैसे 10 साल में निवेशकों की 25% वेल्थ खा गयाJioBlackRock MF ने लॉन्च किए 2 नए डेट फंड, ₹500 से SIP शुरू; इन फंड्स में क्या है खास?Titan Share: ऑल टाइम हाई पर टाटा का जूलरी स्टॉक, अब आगे क्या करें निवेशक; जानें ब्रोकरेज की रायQ3 नतीजों से पहले चुनिंदा शेयरों की लिस्ट तैयार: Airtel से HCL Tech तक, ब्रोकरेज ने बताए टॉप पिकBudget 2026: बजट से पहले सुस्त रहा है बाजार, इस बार बदलेगी कहानी; निवेशक किन सेक्टर्स पर रखें नजर?LIC के शेयर में गिरावट का संकेत! डेली चार्ट पर बना ‘डेथ क्रॉस’

Dhanteras 2025: धनतेरस पर मारुति और हुंडई ने तोड़ा रिकॉर्ड, GST 2.0 राहत ने बढ़ाई बिक्री

धनतेरस पर मारुति सुजुकी और हुंडई की गाड़ियों की बंपर बिक्री, GST 2.0 राहत और त्योहारी उत्साह से ग्राहकों ने बढ़ाई डिमांड

Last Updated- October 18, 2025 | 10:02 PM IST
Cars
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

इस धनतेरस पर गाड़ियों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया और हुंडई मोटर इंडिया ने जमकर धूम मचाई। GST 2.0 की राहत और लोगों के उत्साह ने इस बार बिक्री को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। मारुति सुजुकी पहली बार धनतेरस पर 50,000 गाड़ियों की डिलीवरी का आंकड़ा पार करने जा रही है, जबकि हुंडई ने भी पिछले साल के मुकाबले 20 फीसदी ज्यादा डिलीवरी की उम्मीद जताई है।

मारुति का धमाकेदार प्रदर्शन

मारुति सुजुकी के लिए ये धनतेरस खास रहा। शनिवार को धनतेरस की शुरुआत दोपहर 12:18 बजे से हुई और रविवार दोपहर 1:51 बजे तक चलेगी। कंपनी ने शनिवार शाम 6 बजे तक 38,500 गाड़ियों की डिलीवरी कर दी थी और दिन खत्म होने तक करीब 41,000 गाड़ियां डिलीवर होने की उम्मीद थी। रविवार को 10,000 और डिलीवरियां होने का अनुमान है। मारुति के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग एंड सेल्स) पार्थो बनर्जी ने बताया, “पिछले साल हमने दो दिन में 42,000 गाड़ियां डिलीवर की थीं, लेकिन इस बार हम 50,000 का आंकड़ा पार कर लेंगे। GST 2.0 का जादू और ग्राहकों का उत्साह इसकी बड़ी वजह है।”

Also Read: अमेरिका और सऊदी अरब की नजर भारत के कच्चे तेल आयात पर, दोनों बड़ी हिस्सेदारी हथियाने की जुगत में

मारुति के शोरूम में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। कई डीलरों ने तीन-चार पंडित बुलाए, ताकि ग्राहक अपनी पसंद के समय पर पूजा करा सकें। नवरात्रि से ही बिक्री में तेजी देखने को मिली है। पिछले एक महीने में कंपनी को 4.5 लाख बुकिंग्स मिलीं और 3.25 लाख गाड़ियां बिकीं। छोटी गाड़ियों की मांग भी खूब रही, जिनमें 94,000 यूनिट्स की बिक्री हुई। बनर्जी ने कहा, “हर दिन करीब 14,000 बुकिंग्स आ रही हैं। हमारी प्रोडक्शन टीम धनतेरस के वीकेंड में भी काम कर रही है, ताकि डिमांड पूरी हो सके।”

हुंडई भी पीछे नहीं

हुंडई मोटर इंडिया ने भी धनतेरस पर शानदार प्रदर्शन किया। कंपनी के होल-टाइम डायरेक्टर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने बताया कि इस बार धनतेरस की डिलीवरी कई दिनों में फैली है, क्योंकि ये शनिवार को पड़ रही है। फिर भी, कंपनी करीब 14,000 गाड़ियों की डिलीवरी करने जा रही है, जो पिछले साल से 20 फीसदी ज्यादा है। गर्ग ने कहा, “त्योहारी माहौल, बाजार की सकारात्मकता और GST 2.0 की राहत ने ग्राहकों का जोश बढ़ाया है।”

दोनों कंपनियों की इस बंपर बिक्री ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में नई जान फूंक दी है। ग्राहकों का उत्साह और सरकारी राहत ने इस धनतेरस को कार कंपनियों के लिए यादगार बना दिया।

First Published - October 18, 2025 | 10:02 PM IST

संबंधित पोस्ट