कागज रहित बनेगा डाक विभाग | बीएस संवाददाता / वाराणसी July 12, 2018 | | | | |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्णिम योजनाओं में से एक डिजिटल इंडिया अभियान से डाक विभाग को जोडऩे की तैयारी चल रही है। डाकघरों में कोर बैंकिंग, कोर इंश्योरेंस और दर्पण परियोजना को लागू करने के बाद आईटी आधुनिकीकरण परियोजना के तहत कोर सिस्टम इंटीग्रेटर (सीएसआई) आरंभ किया जा रहा है। सीएसआई लागू होने से सभी सेवाओं के लिए एक ही मंच उपलब्ध होगा। इसके द्वारा ग्राहकों को अच्छी और त्वरित सेवाएं मिलेंगी। भारतीय डाक विभाग के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि कोर सिस्टम इंटीग्रेटर को शीघ्र ही सभी डाकघरों में लागू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस सेवा में ग्राहकों को स्पीड पोस्ट बुकिंग की सीएसआई का रसीद दिया जाएगा। तो वहीं डाकघरों में बुकिंग, वितरण, बचत व बीमा संबंधी विभिन्न कार्यों के लिए अभी अलग-अलग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है। इन सभी को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाने से त्वरित और सुव्यवस्थित कार्य करने तथा ग्राहकों को बेहतर सेवाएं प्रदान किया जा सकेगा। डाक निदेशक ने कहा कि हर स्तर पर कोर सिस्टम इंटीग्रेटर लागू हो जाने के बाद डाक विभाग पूरी तरह से पेपरलेस (कागज रहित) विभाग बन जाएगा। मेल ऑपरेशन, वित्त एवं लेखा, इन्वेंटरी प्रक्योरमेंट, एचआर और पे-रोल जैसे तमाम कार्य कोर सिस्टम इंटीग्रेशन के माध्यम से होंगे। विभाग के सभी कागजात, कर्मचारियों की उपस्थिति, पर्सनल डाटा, सर्विस बुक, कर्मचारियों की छुट्टी आदि कार्य ऑनलाइन हो जाएगा। कर्मचारियों के सभी कार्यों की प्रगति विभाग के शीर्ष अफसर भी ऑनलाइन देख सकते हैं।
|