सऊदी अरब इस हफ्ते श्रीलंका में बिली जीन किंग कप जूनियर्स की एशिया/ओसियाना प्री क्वालीफाइंग प्रतियोगिता के साथ पहली बार अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) के टूर्नामेंट में महिला टीम उतारेगा।
सऊदी अरब और ब्रूनेई इस हफ्ते बिली जीन किंग कप जूनियर्स में पदार्पण करेंगे। यह अंडर-16 टूर्नामेंट है जिससे इस साल होने वाले मुख्य जूनियर टूर्नामेंट में जगह बनाने वाली टीमें तय होंगी।
सऊदी अरब की चार सदस्यीय टीम की कप्तान अरीज फराह ने कहा, ‘‘यह शानदार अनुभव है। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना सऊदी अरब में महिला टेनिस के लिए बड़ा कदम है और हम सभी अपने देश का प्रतिनिधित्व करने को लेकर बेहद गौरवांवित हैं और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।’’