facebookmetapixel
Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हवा का आतंक, कई इलाकों में AQI 400 पारIndiGo दिसंबर में BSE सेंसेक्स में होगी शामिल, Tata Motors को झटका! जानें क्या बदलेगा बाजार मेंडीजल ऑटो चालकों के लिए बड़ी खबर! 2025 तक NCR में पूरी तरह बैन होगाG20 में PM मोदी की बड़ी अपील: दुनिया को अब मिलकर तैयार होना होगा आपदाओं के खिलाफ!बीमा क्षेत्र में 100% FDI का रास्ता होगा साफ! सरकार शीतकालीन सत्र में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी मेंCorporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदीG20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंडUP में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका, KVIC से 21% ज्यादा नौकरियां!Car Loan Offer: सिर्फ 7.6% पर कार लोन! EMI केवल ₹10,000 के करीब; जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफर

RR Vs CSK: चार बार की चैंपियन चेन्नई के खिलाफ जीत का चौका लगाने उतरेगी राजस्थान रॉयल्स, जाने किसका पलड़ा है भारी

Last Updated- April 27, 2023 | 4:11 PM IST
IPL 2023: KKR vs CSK

RR Vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टूर्नामेंट का एक चरण पूरा हो गया है। दूसरे चरण बुधवार से शुरू हो गया। IPL में आज राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा।

यह बाद मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा। चेन्नई के खिलाफ आज जब राजस्थान इस मैच को खेलने उतरेगा तो उनकी नजर 4 बार की चैंपियन के खिलाफ जीत का चौका लगाने पर होगी। राजस्थान ने IPL के पिछले तीनों मुकाबले में चेन्नई को हराया है।

चेन्नई की नजरें पिछले मैच का हिसाब बराबर करने पर

इससे पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग को उसके घरेलू मैदान पर मात दी थी। ऐसे में धोनी की अगवाई वाली टीम की नजर हिसाब बराबर करने पर होंगी।

चेन्नई टेबल में टॉप पर, राजस्थान तीसरे स्थान पर

राजस्थान ने आईपीएल में अबतक 7 मैच खेले है। राजस्थान रॉयल्स को इस सीजन अब तक खेले गए 7 मैचों में 4 जीत और 3 हार मिली है। टीम के पास 8 पॉइंट्स हैं और वह अच्छे नेट रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर है।

वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में अब तक सात मैच खेले हैं। जिनमें पांच में उसे जीत और केवल दो में हार मिली। टीम 10 अंक के साथ वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है।

किसका पलड़ा भारी

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स IPL के इस सीजन में दूसरी बार एक-दूसरे का आमना-सामने करने उतरेंगी। लेकिन, दोनों टीमों के बीच अब तक हुए IPL मैचों के आधार पर हेड टु हेड की बात करें तो दोनों की भिड़ंत कुल 27 मैचों में हुई। इनमें एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने 15 मैचों में जीत दर्ज की तो वहीं RR को कुल 12 मैचों में जीत हासिल हुई।

First Published - April 27, 2023 | 4:04 PM IST

संबंधित पोस्ट