LSG vs RR, IPL 2024: केएल राहुल (K L Rahul) की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) अपने घरेलू मैदान भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच नंबर 44 में संजू सैमसन (Sanju Samson) की राजस्थान रॉयल्स (RR) से शनिवार को भिड़ेगी। पूर्व चैम्पियन राजस्थान का फोकस जीत की लय कायम रखने पर होगा जबकि लखनऊ की नजरें पिछली हार का बदला चुकता करने पर लगी होंगी।
रॉयल्स ने इस सत्र में आठ मैचों में से सात में जीत दर्ज की है और 14 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर है। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ आठ मैचों में पांच जीत के साथ 10 अंक लेकर चौथे स्थान पर है। गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ एकमात्र हार के अलावा राजस्थान ने इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और पिछले तीन मैच लगातार जीते हैं। लगातार दो जीत के बाद लखनऊ भी आत्मविश्वास से ओतप्रोत है और इस मैच को जीतकर प्लेआफ के लिए अपना दावा पुख्ता करना चाहेंगी।
IPL में दोनों टीमों ने आपस में कुल चार मुकाबले खेले हैं। इसमें राजस्थान का पलड़ा भारी रहा है। चार में से राजस्थान ने 3 मैच जीते है। लखनऊ केवल एक मुकाबले में विजयी रही है।
कुल मैच- 4
राजस्थान- 3 जीते
लखनऊ- 1 जीता
दोनों टीमें एकाना स्टेडियम में पहली बार एक-दूसरे के आमने-सामने होगी।
शनिवार को लखनऊ में दिन का तापमान 41 डिग्री के आसपास रहेगा। आसमान में कुछ बादल छाये रहने की संभावना है। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। आसमान में कुछ छिटपुट बादलों के साथ तापमान गिरकर 31 डिग्री के आसपास पहुंच जाएगा। मौसम में नमी रहेगी और खूब पसीना निकलेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है।
एकाना स्टेडियम की पिच पिछले साल की तुलना में काफी बेहतर है। LSG ने इस साल इस मैदान पर PBKS के खिलाफ पहले ही मैच में 199 रन बनाए। तब से लगभग 160-180 के स्कोर नियमित रूप से इस पिच पर बनाए जाते रहे हैं। CSK ने इस पिच पर पिछले मैच में 176 रन बनाए थे, जिसका LSG ने पीछा किया था। विकेट अब तक बल्लेबाजी के लिए अच्छा रहा है और स्पिनरों के लिए भी मददगार रहा है।
RR predicted XI vs LSG: संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अवेश खान और ट्रेंट बोल्ट।
LSG predicted XI vs RR: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, दीपक हुडा, केएल राहुल (कप्तान), निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर और रवि बिश्नोई।