facebookmetapixel
डिफेंस पेंशनर्स के लिए SPARSH पोर्टल: अब घर बैठे देखें अपना PPO और पेंशन डिटेल्स सिर्फ एक क्लिक मेंFlexi Cap Funds फिर बना इक्विटी का किंग, अक्टूबर में निवेश बढ़कर ₹8,929 करोड़, AUM रिकॉर्ड ₹5.34 लाख करोड़Tata Motors Q2 Results: Q2 में ₹867 करोड़ का नुकसान, पर आय बढ़कर ₹18,491 करोड़ पर पहुंचाफैमिली पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव: कर्मचारियों के माता-पिता को 75% पेंशन लेने के लिए अब यह करना जरूरीछोटे लोन पर ‘उचित ब्याज दर’ रखें MFIs, 30-35 करोड़ युवा अब भी बैंकिंग सिस्टम से बाहर: सचिव नागराजूQ3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैंIndia International Trade Fair 2025: साझीदार राज्य बना यूपी, 343 ओडीओपी स्टॉल्स और 2750 प्रदर्शकों के साथ बड़ा प्रदर्शनबुलेट बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 25% बढ़कर ₹1,369 करोड़, रेवेन्यू में 45% की उछालPhonePe ने OpenAI के साथ मिलाया हाथ, अब ऐप में मिलेगी ChatGPT जैसी खास सुविधाएं

IPL auction 2024: इन 4 अनकैप्ड खिलाड़ियों की खुली किस्मत, फ्रेंचाइजी ने जताया भरोसा

ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 24.75 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत में खरीद लिया।

Last Updated- December 20, 2023 | 9:49 AM IST
IPL auction 2024: Fate of these 4 uncapped players is open, franchise expressed confidence

IPL auction 2024: वर्ल्ड कप फाइनल के ठीक एक महीने बाद कल जब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हुई तो वर्ल्ड कप का खुमार साफ नजर आया।

एक तरफ टूर्नामेंट जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 24.75 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत में खरीद लिया। IPL के इतिहास में स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।

स्टार्क के ही साथी गेंदबाज और ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) के लिए भी तगड़ी बोली लगी और 20 करोड़ रुपये का आंकड़ा लांघते हुए वह सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) में शामिल हो गए। उन्हें 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा गया।

वहीं दूसरी तरफ, कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने भरोसा जताया और तगड़ी बोली लगाते हुए मोटी रकम के साथ इन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ लिया। इनमें शुभम दुबे, समीर रिज़वी, कुमार कुशाग्र और सुशांत मिश्रा का नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: कौन हैं IPL के 16 सालों के इतिहास में पहली महिला नीलामीकर्ता मल्लिका सागर?

शुभम दुबे 5.8 करोड़ रुपये में RR ने खरीदा

विदर्भ के 29 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज शुभम दुबे को राजस्थान रॉयल्स ने 5.8 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। अपनी बड़ी हिटिंग क्षमता के लिए जाने जाने वाले दुबे ने इस सीजन के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ रिकॉर्ड रन-चेज में अपनी टीम को जीत दिलाने में 58 रनों की तेज पारी खेलकर छाप छोड़ी थी।

दुबे ने 2021 में डेब्यू करने के बाद से 20 T20 में मैच खेला है। जिसमें उन्होंने 145.20 की स्ट्राइक रेट से 485 रन बनाए हैं। इस सीजन के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 187.28 की स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए।

कुमार कुशाग्र को 7.20 करोड़ रुपये में DC ने खरीदा

हार्ड-हिटिंग से अपनी पहचान बनाने वाले विकेटकीपिंग-बल्लेबाज, कुमार कुशाग्र को दिल्ली कैपिटल्स ने 7.20 करोड़ रुपये में खरीदा। झारखंड का यह 20 वर्षीय खिलाड़ी अपने घरेलू करियर की शुरुआत में सभी फॉर्मेट में कई उल्लेखनीय पारियों के साथ मजबूत छाप छोड़ने में कामयाब रहा है। हालांकि, अपनी लय बरकरार नहीं रख पाना इस खिलाड़ी की सबसे बड़ी कमजोरी रही है।

कुशाग्र के लिए इस सीजन में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी काफी अच्छी रही है। इस खिलाड़ी की प्रतिभा पर फ्रेंचाइजी का विश्वास कायम रहा और नीलामी में इस खिलाड़ी पर खूब बोली लगी।

यह भी पढ़ें: IPL auction 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 10 सबसे महंगे बिके खिलाड़ी

समीर रिज़वी को 8.4 करोड़ में CSK ने खरीदा

कई पूर्व भारतीय क्रिकेटरों का मानना था कि नीलामी के दौरान समीर रिज़वी पर भारी बोली लग सकती है। उन्होंने मंगलवार को आईपीएल नीलामी में 8.4 करोड़ रुपये प्राप्त किए। चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा भारी कीमत पर खरीदे जाने से पहले इस बल्लेबाज को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स ने अपने साथ जोड़ा था।

20 वर्षीय रिज़वी ने केवल 11 T20 मैच खेले हैं। उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से इस साल की UP T20 लीग में अपनी छाप छोड़ी हैं। वह न केवल टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहें बल्कि टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक भी जड़ा।

सुशांत मिश्रा पर गुजरात टाइटन्स ने जताया भरोसा

चोटों से तबाह हुए अपने युवा करियर में, सुशांत मिश्रा को शायद सीनियर क्रिकेट में उस तरह से प्रभाव डालने का अवसर नहीं मिला, जैसा वह चाहते थे। 22 वर्षीय झारखंड के इस तेज गेंदबाज ने केवल 4 T20 मैचों में ही एक उल्लेखनीय प्रदर्शन (विदर्भ के खिलाफ 28 रन देकर 4 विकेट) किया हैं। हालांकि, गुजरात टाइटन्स को उनमें इतनी क्षमता दिखी कि वह उनकी सेवाओं के लिए 2.2 करोड़ रुपये खर्च कर सके।

First Published - December 20, 2023 | 9:49 AM IST

संबंधित पोस्ट