अपने बल्लेबाजों के गैर जिम्मेदाराना प्रदर्शन के दम पर आईपीएल में अहम मुकाबला केकेआर के हाथों पांच रन से गंवाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्कराम ने कहा कि इस हार को पचाना मुश्किल होगा ।
केकेआर के नौ विकेट पर 171 रन के जवाब में सनराइजर्स आठ विकेट पर 166 रन ही बना सके । मार्कराम ने मैच के बाद कहा ,‘‘ हमने मैच में अधिकांश समय अच्छा क्रिकेट खेला लेकिन दबाव के क्षणों में चूक कर गए । इस हार को पचाना मुश्किल होगा । क्लासेन ने शानदार बल्लेबाजी की और मुझ पर से दबाव हटाया लेकिन उस साझेदारी को हमें थोड़ा और आगे बढाना चाहिये था ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया । बल्लेबाजों ने भी कुछ साझेदारियां की लेकिन वे नाकाफी थी । आक्रामक खेलने के प्रयास में बल्लेबाज गलती करते गए ।’’