आस्ट्रेलियाई टीम बुधवार को यहां तीसरे और अंतिम वनडे में भारत के खिलाफ 49 ओवर में 269 रन पर सिमट गई।
आस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श 47 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जबकि एलेक्स कैरी ने 38 और ट्रेविस हेड ने 33 रन का योगदान दिया।
भारत के लिये आल राउंडर हार्दिक पंड्या ने आठ ओवर में 44 रन देकर और स्पिनर कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 56 रन देकर तीन तीन विकेट झटके। अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज ने दो दो विकेट प्राप्त किये।