facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

IND IN WI 2023: टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित; जयसवाल, वर्मा को मिली जगह

हार्दिक पंड्या कप्तान बने रहेंगे जबकि सूर्यकुमार यादव को उप कप्तान बनाया गया है।

Last Updated- September 19, 2023 | 3:31 PM IST

यशस्वी जयसवाल और तिलक वर्मा को पहली बार भारत की टी20 टीम में जगह दी गई है। साथ ही संजू सैमसन की टीम में वापसी हुई है, अजीत अगरकर के नेतृत्व वाले चयन पैनल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। जो कैरेबियन और फ्लोरिडा में खेला जाएगा।

सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा को फिर से T20I टीम में जगह नहीं दी गई है, हार्दिक पंड्या कप्तान बने रहेंगे जबकि सूर्यकुमार यादव को उप कप्तान बनाया गया है।

यह नई सेलेक्शन कमेटी द्वारा चुनी गई पहली टीम है। उन्होंने ऐसे खिलाड़ियों को चुना है जो शुरुआत से ही बड़े शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं। दो नए खिलाड़ी, जयसवाल और वर्मा, तूफानी बल्लेबाजी कर सकते हैं।

वर्मा ज्यादा गेंदें गंवाए बिना तेजी से रन बनाने में भी अच्छे हैं। कुल मिलाकर, उन्होंने ऐसे खिलाड़ियों को चुना है जो गेंद को दूर तक मार सकते हैं और कम समय में रन बना सकते हैं।

भारत की टी20 टीम: इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।

First Published - July 5, 2023 | 10:05 PM IST

संबंधित पोस्ट