facebookmetapixel
बाबा रामदेव की FMCG कंपनी दे रही है 2 फ्री शेयर! रिकॉर्ड डेट और पूरी डिटेल यहां देखेंभारत-अमेरिका फिर से व्यापार वार्ता शुरू करने को तैयार, मोदी और ट्रंप की बातचीत जल्दGold-Silver Price Today: रिकॉर्ड हाई के बाद सोने के दाम में गिरावट, चांदी चमकी; जानें आज के ताजा भावApple ‘Awe dropping’ Event: iPhone 17, iPhone Air और Pro Max के साथ नए Watch और AirPods हुए लॉन्चBSE 500 IT कंपनी दे रही है अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड- जान लें रिकॉर्ड डेटVice President Election Result: 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिलेनेपाल में सोशल मीडिया बैन से भड़का युवा आंदोलन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफापंजाब-हिमाचल बाढ़ त्रासदी: पीएम मोदी ने किया 3,100 करोड़ रुपये की मदद का ऐलाननेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के बीच भारत ने नागरिकों को यात्रा से रोका, काठमांडू की दर्जनों उड़ानें रद्दUjjivan SFB का शेयर 7.4% बढ़ा, वित्त वर्ष 2030 के लिए मजबूत रणनीति

ICC Cricket World Cup 2023: स्टेडियम में देखना चाहते हैं वर्ल्ड कप मैच, BookMyShow से खरीदें ऑनलाइन टिकट

ICC World Cup 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेले जाएगा। इस वर्ल्ड कप में कुल 58 मैच होंगे।

Last Updated- September 19, 2023 | 3:02 PM IST
ICC World Cup IND vs PAK

ICC Cricket World Cup Ticket: वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) को लेकर क्रिकेट फैंस काफी एक्साइटेड हैं। कई लोग घर से ही मैच का लुत्फ उठाते हैं तो कई लोग मैदान में लाइव मैच देखना पसंद करते हैं। अगर आप भी इस साल स्टेडियम जा कर मैच का आनंद लेना चाहते हैं तोभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा दे रहा है।

कैसे खरीदें World Cup के ऑनलाइन टिकट?

वर्ल्ड कप 2023 की ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए BCCI ने बुक माय शो (BookMyShow) के साथ डील की है। बुक माय शो एक फेमस टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म है जहां से सभी यूजर्स सभी तरह के एंटरटेनमेंट इवेंट के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : IND v IRE: बारिश की भेंट चढ़ा तीसरा टी20, भारत ने 2-0 से जीती सीरीज


कब से शुरू हो रहा है वर्ल्ड कप मैच

ICC World Cup 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेले जाएगा। इस वर्ल्ड कप में कुल 58 मैच होंगे। इस मैच में खेल रहीं सभी टीमों के लिए कुल 10 वॉर्म अप मैच खेले जाएंगे। बता दें की भारत में वर्ल्ड कप टूर्नामेंट केवल 12 स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे।

कब से शुरू होगी टिकट की बिक्री:

सभी क्रिकेट फैन्स के लिए टिकटों की बिक्री 25 अगस्त से शुरू हो जाएगी। पहले चरण में फैंस वॉर्म अप मैचों को छोड़कर बाकी के सभी बचे वॉर्मअप मैचों की टिकट खरीद सकते हैं।

अगर आप टीम इंडिया के वॉर्मअप मैच की टिकट खरीदना चाहते हैं तो  इसकी बुकिंग 30 अगस्त से शुरू हो जाएगी। बता दें कि भारत के दो वॉर्मअप मैच गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे।

इसके अगले दिन यानी 31 अगस्त को भारत के वर्ल्ड कप मैचों के लिए टिकटें बुक होनी शुरू हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें : ICC वर्ल्ड कप 2023: आ गया टीम इंडिया के अभ्यास मैचों का शेड्यूल, जानें कब, कहां होंगे मैच

कब और कहां होंगे टीम इंडिया के मैच?

चेन्नई, दिल्ली और पुणे में खेले जाने वाले मैचों की टिकट 31 अगस्त से शुरू हो जाएंगी। भारच के वर्ल्ड कप की शुरुआच 8 अक्टूबर (रविवार) से होगी। वहीं, 8 अक्टूबर, रविवार को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का खेलेगी मैच। इसके बाद 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में मैच खेला जाएगा, जबकि 19 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेला जाेगा।

धर्मशाला, लखनऊ और मुंबई में खेले जाने वाले भारत के मैचों की बुकिंग 1 सितंबर से शुरू हो जाएगी।

धर्मशाला में 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से मैच है, जबकि लखनऊ में 29 अक्टूबर को भारत-इंग्लैंड का मैच होगा। इसके बाद,  2 नवंबर को श्रीलंका और भारत मुंबई में मैच खेलेंगे।

कोलकाता में 5 नवंबर को भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है, जबकि बेंगलुरु में 12 नवंबर को नीदरलैंड्स से मैच होगा ।

इसके अलावा, भारत बनाम पाकिस्तान के मैच के लिए टिकट 3 सितंबर से बिकना शुरू होंगी। दोनों देशों के बीच मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा।

बता दें कि भारत बनाम पाकिस्तान का मैच फैंस के बीच सबसे ज्यादा डिमांड में है।

इसके बाद World Cup 2023 सेमिफाइनल और फाइनल मैच के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग 15 सितंबर से शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023: भारतीय टीम का एलान, राहुल और श्रेयस की वापसी, क्या सुलझेगी चौथे नंबर की गुत्थी ?

First Published - August 24, 2023 | 11:03 AM IST

संबंधित पोस्ट