दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल ऐंड स्कूटर इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने संचयी तौै पर घरेलू बाजार में अपने वाहनों की कुल बिक्री का 5 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने अपने प्रमुख स्कूटर ऐक्टिवा की बिक्री की शुरुआत वर्ष 2001 में की थी। कंपनी को तब से 1 करोड़ वाहनों की बिक्री में 11 साल का समय लगा। जबकि कंपनी ने महज 3 साल में 2 करोड़ वाहनों की बिक्री का मुकाम हासिल किया। कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्याधिकारी अत्सुशी ओगाटा ने कहा, दो दशकों से भारतीय वाहन उद्योग की जरूरतों को पूरा करने के लिए हम होंडा ब्रांड में 5 करोड़ ग्राहकों द्वारा दिखाए गए प्यार और विश्वास से सम्मानित महसूस कर रहे हैं। हमारा ध्यान शुरुआत से ही अपने व्यापारिक भागीदारों, हितधारकों और ग्राहकों को सर्वाेत्तम गुणवत्ता वाले उत्पादों के साथ सेवा देने के लिए केंद्रित रहा है। उन्होंने कहा कि कंपनी देश में ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने की उम्मीद कर रही है।
