facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

Haryana Elections 2024: विनेश फोगाट ने भारतीय रेलवे से इस्तीफा दिया, चुनाव से पहले कांग्रेस में होंगी शामिल

बिज़नेस स्टैंडर्ड द्वारा पहले ही रिपोर्ट किया गया था कि राष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले

Last Updated- September 06, 2024 | 3:41 PM IST
Vinesh Phogat

कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से पहले, पहलवान विनेश फोगाट ने शुक्रवार को भारतीय रेलवे में अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, “भारतीय रेलवे में सेवा देना मेरे जीवन का एक यादगार और गर्वपूर्ण समय रहा है। इस समय मैंने रेलवे की सेवा से अलग होने का निर्णय लिया है और संबंधित अधिकारियों को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं हमेशा भारतीय रेलवे परिवार की आभारी रहूंगी, जिन्होंने मुझे राष्ट्र की सेवा करने का यह अवसर दिया।”

बिज़नेस स्टैंडर्ड द्वारा पहले ही रिपोर्ट किया गया था कि राष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले हैं। उन्होंने हाल ही में राहुल गांधी से मुलाकात की थी और उसके बाद ही पार्टी ज्वाइन की है। जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि वे आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ सकती हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव की वोटिंग 5 अक्टूबर को होने वाली है।

कहा जा रहा है कि विनेश फोगाट जुलाना से चुनाव लड़ सकती हैं, जबकि बजरंग पूनिया बदली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार हो सकते हैं।

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस के लिए क्यों महत्वपूर्ण हैं?

दोनों पहलवान हाल ही में सुर्खियों में रहे हैं। विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम वर्ग में अयोग्य घोषित कर दिया गया था, जिसके बाद उन्हें व्यापक राष्ट्रीय समर्थन मिला। इसके एक साल पहले, विनेश फोगाट और पूनिया उस समय राजनीतिक विवाद के केंद्र में थे जब उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था। बृज भूषण पर राष्ट्रीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख के रूप में कई पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था।

राजनीति में उनकी एंट्री और संभावित उम्मीदवारी के साथ, कांग्रेस हरियाणा में अपनी स्थिति को मजबूत करने की कोशिश कर रही है। विनेश फोगाट और पूनिया ने खुले तौर पर पंजाब-हरियाणा क्षेत्र में किसान आंदोलन का समर्थन किया था। ये दोनों राज्य बीजेपी के लिए लगातार चुनौती बने हुए हैं।

First Published - September 6, 2024 | 3:41 PM IST

संबंधित पोस्ट