facebookmetapixel
Stock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआई

BAI इन 28 खिलाड़ियों के अंतरराष्ट्रीय अनुभव का खर्च उठाएगा, देखें लिस्ट

इसके लिए पैसा BAI और ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (REC) की साझेदारी से आएगा।

Last Updated- January 08, 2024 | 8:16 PM IST
Badminton

भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI) इस साल सीनियर राष्ट्रीय पुरुष और महिला चैंपियन क्रमश: चिराग सेन और अनमोल खर्ब सहित 28 खिलाड़ियों के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलने का खर्च उठाएगा।

विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) की रैंकिंग में 26वें से 75वें स्थान पर मौजूद भारतीय खिलाड़ियों के अलावा सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले ऐसे खिलाड़ी जो राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा नहीं हैं, उन्हें इससे फायदा मिलेगा। इसके लिए पैसा बीएआई और ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (आरईसी) की साझेदारी से आएगा।

अबु धाबी मास्टर्स चैंपियन उन्नति हुड्डा और 2023 बैडमिंटन एशिया अंडर-17 जूनियर चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता तन्वी शर्मा भी एकल और युगल वर्ग के उन 28 खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें कई प्रतियोगिताओं में उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है।

BAI के सचिव संजय मिश्रा ने सोमवार को विज्ञप्ति में कहा, ‘‘BAI यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि होनहार प्रतिभाओं को अपनी क्षमता दिखाने के लिए जरूरी समर्थन मिले, भले ही वे राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा नहीं हों।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आरईसी के साथ हमारी साझेदारी ना केवल हमें इन अवसरों को व्यापक आधार देने में मदद करेगी बल्कि बैडमिंटन खिलाड़ियों को कई अंतरराष्ट्रीय चैलेंजर स्पर्धाओं के साथ-साथ सुपर 300 टूर्नामेंट में भाग लेने के अधिक से अधिक अवसर देगी और इससे उनकी रैंकिंग बेहतर होगी तथा साथ ही विदेशी खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का अनुभव भी मिलेगा।’’

चयनित खिलाड़ियों को दो सुपर 300 प्रतियोगिताओं ओरलियंस मास्टर्स और स्विस ओपन सहित कुल आठ टूर्नामेंट में से तीन को चुनने का विकल्प दिया गया है जिसके लिए बीएआई प्रत्येक खिलाड़ी को पूर्ण वित्तीय सहायता प्रदान करेगा।

खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:

पुरुष एकल:

1. सतीश कुमार करुणाकरण (विश्व रैंकिंग 51)
2. एस शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम (विश्व रैंकिंग 71)
3. समीर वर्मा (विश्व रैंकिंग 74)
4. चिराग सेन (सीनियर राष्ट्रीय चैंपियन) 5. थारुन मन्नेपल्ली (सीनियर राष्ट्रीय उपविजेता)

महिला एकल:

1.आकर्षी कश्यप (विश्व रैंकिंग 40)
2.मालविका बंसोड़ (विश्व रैंकिंग 52)
3.उन्नति हुड्डा (विश्व रैंकिंग 56)
4. तान्या हेमंत (विश्व रैंकिंग 69)
5. तस्नीम मीर (विश्व रैंकिंग 73)
6. इमाद फारूकी सामिया (विश्व रैंकिंग 74) 7. अनमोल खर्ब (सीनियर राष्ट्रीय चैंपियन) 8. तन्वी शर्मा (सीनियर राष्ट्रीय उप विजेता)

पुरुष युगल:

1.हरिहरन अम्साकरुणन/रूबन कुमार रेथिनसबापति (विश्व रैंकिंग 70) 2.पीएस रविकृष्ण/शंकर प्रसाद उदयकुनर (विश्व रैंकिंग 75) 3.सूरज गोएला/पृथ्वी कृष्णमूर्ति रॉय (सीनियर राष्ट्रीय चैंपियन)

महिला युगल:

1. अश्विनी भट्ट के/शिखा गौतम (विश्व रैंकिंग 49) 2.रुतपर्णा पांडा/श्वेतपर्णा पांडा (विश्व रैंकिंग 52) 3.सिमरन सिंह/रितिका ठाकर (विश्व रैंकिंग 63) 4.प्रिया कोनजेंगबाम/श्रुति मिश्रा (सीनियर राष्ट्रीय चैंपियन)

मिश्रित युगल:

1.सतीश कुमार करुणाकरण/आदया वरियाथ (विश्व रैंकिंग 64)।

First Published - January 8, 2024 | 8:16 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट