facebookmetapixel
35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रिया

IPL auction 2024 में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का जलवा, केवल 3 खिलाड़ियों पर 50 करोड़ का दांव

मौजूदा ऑक्शन में तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अकेले 52.05 करोड़ रुपये की बिड हासिल की।

Last Updated- December 19, 2023 | 5:06 PM IST
Australia

IPL 2024 की नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा रहा। मिचेल स्टार्क 24.75 करोड़ की रकम के साथ IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा। वैसे गुजरात टाइटंस ने उन्हें खरीदने के लिए पूरा जोर लगाया और 24.50 करोड़ तक पीछा भी किया लेकिन आखिर में बाजी KKR ने मारी।

साथ ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस इस सीजन और IPL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.5 करोड़ में खरीदा। तीसरे नंबर पर सबसे महंगे खिलाड़ी ट्रेविड हेड रहे। हेड को 6.8 करोड़ की रकम के साथ सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा।

8 साल बाद IPL में लौट रहे हैं स्टार्क

मिचेल स्टार्क 8 साल बाद IPL में खेलते नजर आएंगे। पिछली बार स्टार्क साल 2015 में आरसीबी की तरफ से खेलते दिखे थे। अब वह लंबे समय के बाद IPL में वापसी कर रहे हैं। IPL मौजूदा समय में कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं और उनका हाल ही में संपन्न हुए वर्ल्ड कप में भी अच्छा योगदान रहा है। यही वजह रही कि जैसे ऑक्शन में उनका नाम बोला गया, उन्हें पाने के लिए टीमों ने अपने खजाने खोल दिए।

पैट कमिंस पर 3 साल बाद फिर लगी रिकॉर्ड बोली

पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइजर्स ने साल 2020 में 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनके लिए वह तीन साल खेले। अब रिलीज होने के बाद उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.5 करोड़ में खरीदा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि हैदराबाद उन्हें अपना कप्तान नियुक्त कर सकती है।

ट्रेविस हेड की 7 साल बाद होगी वापसी

वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की विश्व विजेता टीम के हीरो ट्रेविस हेड को इस बार सनराइजर्स हैदराबाद ने 6.8 करोड़ रुपये में खरीदा है। हेड इससे पहले 2016 और 2017 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते नजर आए थे। 2016 सीजन में RCB ने उन्हें महज 50 लाख रुपये में खरीदा था। बहरहाल, इस सीजन के साथ वह सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी में जान फूंकने के लिए तैयार होंगे।

मौजूदा ऑक्शन में इन तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अकेले 52.05 करोड़ रुपये की बिड हासिल की।

First Published - December 19, 2023 | 4:58 PM IST

संबंधित पोस्ट